[ad_1]
देवास. मध्य प्रदेश में गणेश चतुर्थी उत्सव की धूम मची हुई है. हर उम्र का शख्स भगवान श्री गणेश की भक्ति में डूबा हुआ है. ऐसी ही भक्ति का एक वीडियो प्रदेश के देवास जिले से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा (ग्रामीण) न केवल भगवान गणेश की भक्ति में लीन हैं, बल्कि हिट भजन ‘देवा हो देवा गणपति देवा…,’ पर जमकर झूम रहे हैं. वे कराओके सिस्टम पर भजन गा भी रहे हैं और नाच भी रहे हैं. उनके इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया. लोग इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें, एडिशनल एसपी का जैसा वीडियो वायरल हुआ है, उनकी शख्सियत भी वैसी ही है. वह हर वक्त तनाव से दूर रहने की कोशिश करते हैं और अपने शौक के लिए समय भी निकाल लेते हैं. जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की कमान इन्होंने बखूबी संभाली हुई है. बताया जा रहा है कि उनका ये वीडियो गणेश चतुर्थी से ठीक पहले का है. वे भगवान श्री गणेश का स्वागत करने से पहले भक्ति के मूड में आ गए और अचानक मस्ती में झूमता वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. उनका मानना है कि आप जैसे हैं जहां हैं, वहीं जीवन को अपने हिसाब से जीना चाहिए. जब-जब तनाव आए उससे लड़ने की कोशिश करनी चाहिए.
लोग कर रहे तारीफ
एडिशनल एसपी सूर्यकान्त शर्मा अपने तनाव भरे जीवन के बीच गाने का शौक रखते हैं. वे इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं. गणेश चतुर्थी पर भी उन्होंने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो जिसने भी देखा वह उसे शेयर किए बिना नहीं रह सका. देवास में तो इस वीडियो की खासी चर्चा है. लोगों का कहना है कि एडिशनल एसपी शर्मा से सीखा जा सकता है कि तनाव के बीच खुद के जीवन को कैसे बैलेंस करें.
MP: भगवान श्री गणेश की भक्ति का एक वीडियो देवास जिले से वायरल हुआ है. यह वीडियो एडिशनल एसपी का बताया जा रहा है. वे न केवल भगवान गणेश की भक्ति में लीन हैं, बल्कि हिट भजन ‘देवा हो देवा गणपति देवा…,’ पर जमकर झूम भी रहे हैं. लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. pic.twitter.com/VaurO53SgW
— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) September 1, 2022
श्री गणेश की भक्ति में डूबा देवास
गौरतलब है कि पूरा देवास जिला भगवान श्री गणेश की भक्ति में डूबा हुआ है. उनकी प्रतिमाओं से जिला सजा हुआ है. यहां मौहाल पूरी तरह भक्तिमय है. जिले में चारों ओर भजन ही भजन गूंज रहे हैं. लोगों की लंबी-लंबी कतारें पंडालों में भगवान के दर्शनों के लगी हुई हैं. देवास की माता की टेकरी पर भी भक्तों की अच्छी-खासी लाइन है. यहां सुबह से शाम लोग दर्शन करने कई जगहों से आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dewas News, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 08:44 IST
[ad_2]
Source link