[ad_1]
दौसा. दौसा में बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर एक युवक बाइक पर स्टंट दिखाते नजर आया. कभी वह चलती बाइक में दोनों पांव एक तरफ करके बैठा हुआ नजर आया तो फिर हाथ छोड़कर बाइक ड्राइव करता दिखाई दिया. दौसा शहर के समीप किसी ने युवक का वीडियो बना लिया. वीडियो में युवक अपने दोनों पैर एक तरफ करके बाइक ड्राइव कर रहा है. बाइक का हैंडल भी हाथों से नहीं पकड़ रखा है. जैसे ही बाइक सवार को आगे दो ट्रक दिखाई देते हैं तो वह अपने पैरों को तो बाइक पर सही तरीके से रखता है लेकिन दोनों ट्रकों के बीच हाथ छोड़कर बाइक निकालता है. इसके बाद जब बाइक सवार को आगे फिर ट्रक दिखाई देता है तो वह सर्विस रोड पर गाड़ी ले जाता है. जैसे ही बाइक सवार को पता लगा कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है तो वह गलियों में होकर निकल गया.
#राजस्थान के दौसा में सड़क पर जानलेवा स्टंट!सड़को पर हो रहे हादसे को लेकर @nitin_gadkari चिंतित है,और कारों में सुरक्षा के लिहाज से पीछे बैठने वाले को भी सीटबेल्ट आवश्यक मान रहे है,वही कुछ लोग हादसों को आमंत्रण दे रहे है,यह शख्स कभी हाथ छोड़ता है,तो कभी दोनो पैर एक तरफ करता है, pic.twitter.com/FY7JUhSkKk
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) September 7, 2022
इस संबंध में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल ने बताया कि इस तरह के स्टंट करना गलत है. यह यातायात नियमों के खिलाफ है. ऐसे में युवाओं से अपील है कि वे स्टंट ना करें नहीं तो पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि यह बाइक चालक दौसा शहर की मुख्य सड़क पर नहीं आया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dausa news, Most viral video, Rajasthan news, Trending news
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 10:45 IST
[ad_2]
Source link