Take a fresh look at your lifestyle.

VIDEO: नेशनल हाईवे पर बाइक सवार ने दिखाए खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

0 179

[ad_1]

दौसा. दौसा में बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर एक युवक बाइक पर स्टंट दिखाते नजर आया. कभी वह चलती बाइक में दोनों पांव एक तरफ करके बैठा हुआ नजर आया तो फिर हाथ छोड़कर बाइक ड्राइव करता दिखाई दिया. दौसा शहर के समीप किसी ने युवक का वीडियो बना लिया. वीडियो में युवक अपने दोनों पैर एक तरफ करके बाइक ड्राइव कर रहा है. बाइक का हैंडल भी हाथों से नहीं पकड़ रखा है. जैसे ही बाइक सवार को आगे दो ट्रक दिखाई देते हैं तो वह अपने पैरों को तो बाइक पर सही तरीके से रखता है लेकिन दोनों ट्रकों के बीच हाथ छोड़कर बाइक निकालता है. इसके बाद जब बाइक सवार को आगे फिर ट्रक दिखाई देता है तो वह सर्विस रोड पर गाड़ी ले जाता है. जैसे ही बाइक सवार को पता लगा कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है तो वह गलियों में होकर निकल गया.

इस संबंध में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल ने बताया कि इस तरह के स्टंट करना गलत है. यह यातायात नियमों के खिलाफ है. ऐसे में युवाओं से अपील है कि वे स्टंट ना करें नहीं तो पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि यह बाइक चालक दौसा शहर की मुख्य सड़क पर नहीं आया.

Tags: Dausa news, Most viral video, Rajasthan news, Trending news



[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.