[ad_1]
दमोह. दमोह जिले के तेजगढ़ थाना इलाके में बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक 7 फीट का मगरमच्छ अचानक इमलिया चौकी जा पहुंचा. उसे देख पुलिसवालों के होश उड़ गए. जैसे-तैसे सभी ने खुद को संभाला और मगरमच्छ से दूर किया. पुलिसवाले तुरंत चौकी से बाहर निकल आए और वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद उस पर काबू किया और नदी में छोड़ दिया. यह मगरमच्छ व्यारमा नदी से निकलकर पुलिस चौकी पहुंचा था. इस मामले में पुलिस का कहना था कि मगरमच्छ पानी के साथ कब अचानक बहकर आया पता ही नहीं चला.
गौरतलब है कि जिले कि व्यारमा नदी में रहने वाले मगरमच्छों की आबादी वाले क्षेत्रों में घुसपैठ की खबरें हमेशा मीडिया की सुर्खियों बनती हैं. मगरमच्छ व्यारमा नदी से निकल कर कभी आबादी वाले क्षेत्रों में देखे जाते हैं तो कभी शासकीय स्कूली परिसरों में घुस जाते हैं. दरअसल, जब भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर होती हैं तो वे मगरमच्छों सहित कई जीवों को तट तोड़कर सड़कों पर ले आती हैं. इन मगरमच्छों की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी होती हैं. हालांकि, किसी बड़ी जन हानि की अभी तक कोई घटना यहां नहीं हुई, लेकिन मगरमच्छ का नदी से निकलकर सड़क पर आना ही लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है.
भारी बारिश से जिला बेहाल
बता दें, लगातार भारी बारिश के चलते जिले की सुनार, व्यारमा, कोपरा और जुड़ी नदियां रौद्र रूप ले चुकी हैं. इसके चलते सुनार नदी के किनारे बसे हटा नगर पालिका के क्षेत्र के निचले वार्डों में अलर्ट जारी हुआ और लोगों को मकानों से बाहर निकाल लिया गया. प्रशासन ने हटा के पास बसे डीबर गांव को भी खाली करा लिया है. हटा के एक्सीलेंसी स्कूल और डाइट प्रशिक्षण केंद्र में राहत शिविर बनाया गया है. भारी बारिश के चलते हरद्वानी गांव में कृषि विभाग का तालाब फूटने से लोगों के घरों में पानी भर गया है.
#दमोह में तेजगढ़ थाने के इमलिया पुलिस चौकी के पास जा पहुंचा #मगरमच्छ, इसके बाद पुलिस ने वन विभाग को दी सूचना, व्यारमा नदी से निकलकर मगरमच्छ पहुंचा पुलिस चौकी के करीब,यहां अकसर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाता है मगरमच्छ, pic.twitter.com/khAgCy3xw7
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) August 25, 2022
जिला मुख्यालय से कटा संपर्क
वहीं जिले की तेन्दूखेड़ा नगर परिषद में भी भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं जिले की तेन्दूखेड़ा नगर परिषद में भी भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जिले में करीब एक सप्ताह से हो रही बारिश की वजह से चारों और पानी ही पानी हो गया है. आधा दर्जन बड़े नाले उफान पर हैं. इस वजह से कई जगहों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Damoh News, Mp news
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 15:17 IST
[ad_2]
Source link