[ad_1]
सागर. मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का एक बयान सुर्खियों में है. मंत्री भार्गव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा जब भगवान ने भाग्य प्रबल अपना बनाया है, तो मुख्यमंत्री बहुत छोटी चीज है. देखेंगे कुछ होगा तो. मुख्यमंत्री का दर्जा था, जब मैं नेता प्रतिपक्ष था. अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने फिर कुछ ऐसा कहा है जिससे सियासत तेज हो सकती है. दरअसल रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रगौली में कृषि उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे थे.
कार्यक्रम में मंत्री गोपाल भार्गव में किसान और नागरिकों को संबोधित किया. किसानों और नागरिकों को संबोधित करते हुए मंत्री गोपाल भार्गव का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मंत्री गोपाल ने कह रहे है. जब भगवान ने भाग्य प्रबल अपना बनाया है, तो मुख्यमंत्री बहुत छोटी चीज है,देखेंगे कुछ होगा तो. मुख्यमंत्री का दर्जा था, जब मैं नेता प्रतिपक्ष था.
PWD मंत्री ने दिया बड़ा बयान
पीडब्ल्यू मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि किसी बात के प्रति आसक्त ज्यादा होना नही चाहिए. सब अपने आप हो जाता है और मध्य प्रदेश में जितने भी नेता है. मैं बताना चाहता हूं कि मुझसे बाद में राजनीति में आए हैं. जूनियर हैं. उन्होंने कहा कि आपकी आत्मा की आवाज ,जो निकली है, वह पूरी हो जाएगी ,बनना होगा तो बन जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 17:17 IST
[ad_2]
Source link