Take a fresh look at your lifestyle.

VIDEO: 3 साल की मासूम ने बाबा महाकाल के सामने किया शिव तांडव स्तोत्र का पाठ, वीडियो वायरल

0 169

[ad_1]

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन के बाबा महाकाल के गर्भ गृह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  3 साल की बच्ची अगर शिव तांड़व स्त्रोत्तम का पाठ करने लगे तो शायद आपको यकीनन नहीं होगा. वायरल हो रहे वीडियो में एक मासूम बच्ची बाबा महाकालेश्वर के सामने हाथ जोड़ खड़ी होकर शिव भक्ति में लीन शिव तांडव स्त्रोत्तम का पाठ कर रही है, जो सच में हैरान कर देने वाला दृश्य है. शिव तांडव के बारे में कहा गया है यह संस्कृत भाषा का सबसे कठिन और शिव का सबसे प्रिय स्त्रोत्तम पाठ है. माना जाता है कि इसको पढ़ने से मनुष्य के जीवन की हर बाधा दूर होती है. साथ ही उसे भगवन शिव का आशीर्वाद मिलता है.

आइए जानते है भगवन शिव के सामने इतना कठिन पाठ कर रही मासूम बच्ची आखरी कौन है और कैसे उसने हिंदी के आसान शब्द सीखने की उम्र में कठिन संस्कृत भाषा में उल्लेक्खित 17 श्लोकों का शिव तांडव स्त्रोत्तम आसनी से पढ़ दिया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल मासूम महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में शिव तांडव स्त्रोत कर रही है. एकादशी को धार्मिक पूजन पाठ और संस्कृत में शिवतांडव स्त्रोत और महिषासुर मर्दिनी का पूर्ण पाठ कंठस्थ कराने में दादाजी की भूमिका अहम रही है. मासूम के दादा विजयशंकर शर्मा और पिता अभिषेक शर्मा श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी है. घर के पूजन-पाठ वाले महौल में नन्ही एकादशी भी रम गई. दोनों ही पाठ के अधिकांश संस्कृत के श्लोक बालिका ने याद करना शुरू किया तो परिवार ने भी हौसला बढ़ाया. एकादशी की माता समीक्षा शर्मा बताया कि एकादशी की उम्र अभी तीन साल है. उसे प्ले स्कूल में दाखिला दिलाया है. स्कूल के अलावा घर के माहौल में उसने श्लोक बोलने की कोशिश की थी. उसकी रूचि देख याद कराना शुरू किया.

;

ये भी पढ़ें:  छात्र संघ चुनाव में पैरों पर गिरकर वोट मांग रहे प्रत्याशी, सड़क पर किया दंडवत प्रणाम, देखें VIDEO

समीक्षा शर्मा का कहना है कि घर के माहौल में ही बच्चे कुछ सीखने को प्रेरित होते है. क्योंकि घर के वातावरण में पूजन-पाठ और मंत्रोच्चार के बीच एकादशी भी मंत्रों को बोलने का प्रयास करती थी. उसकी रूचि को देखते हुए उसे जो भी सिखाया जाता है वह उसे उत्साह के साथ सिखती है. अब तो एकादशी प्रतिदिन भगवान शिव को जल चढ़ाने और पूजन आरती में भी शामिल होती है.

Tags: Mp news, Ujjain Mahakal, Ujjain news, Viral video



[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.