[ad_1]
जबलपुर. डिजिटल इंडिया के इस दौर में मध्य प्रदेश के किसान भी अब जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ने जा रहे हैं. किसानों की उपज यानि फसलों की खरीदी बिक्री के लिए मंडी बोर्ड ने एक एप्लीकेशन लॉन्च की है. इसके जरिए अन्नदाता अब घर बैठे अपनी फसल को बेच सकता है. इतना ही नहीं वह अपनी उपज का दाम भी खुद ही तय करेगा. फिलहाल इसका ट्रायल शुरू हो गया है.
जब किसान अपनी फसल खुद उगाता है. खेतों में दिन रात मेहनत करता है तो फिर आखिरकार फसल के दाम खुद क्यों नहीं तय कर सकता. मंडी में आज भी किसान अपनी फसल के दाम तय नहीं करता है. व्यापारी और बिचौलिए जो बोली लगा देते हैं उसी दाम पर किसान को फसल बेचना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. मंडी बोर्ड ने एमपी फॉर्म गेट के नाम से एक एप्लीकेशन लॉन्च की है.
एमपी फॉर्म गेट ऐप
एमपी फॉर्म गेट नाम के इस नये ऐप के जरिए किसान घर बैठे अपनी फसल को न केवल बेच पाएगा बल्कि उसके दाम भी तय कर सकेगा. एप्लीकेशन के जरिए किसान सीधे व्यापारी को अपनी फसल बेचेगा. ट्रायल के तौर पर जबलपुर सहित प्रदेश की 8 मंडियों में इसकी शुरुआत कर दी गयी है. इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसान अपनी फसल की किस्म, गुणवत्ता, दाम, बैंक खाते की जानकारी, जिस जिले में बेचना है जैसी सारी जानकारी भर सकते हैं. उसके बाद लाइसेंसधारी व्यापारी किसानों से संपर्क कर फसल को खरीद लेंगे. मंडी अधिकारियों का कहना है इससे किसानों को अच्छा दाम तो मिलेगा ही साथ ही बिचौलियों से भी किसान बच सकेंगे.
खुश हैं किसान
किसान भी इस सुविधा से खुश नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है निश्चित तौर पर मंडी आने पर उनका समय तो खराब होता ही है वह अपनी फसल के दाम भी तय नहीं कर पाते हैं. इस एप्लीकेशन के जरिए उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही वो फसल के दाम भी तय कर पाएंगे.
छोटे-सीमांत किसानों के लिए क्या?
किसानों के लिए फसलों की खरीदी बिक्री को आसान बनाने के लिए सरकार इसके पहले भी कई योजनाएं ला चुकी है लेकिन इसके बावजूद हर बार किसानों को सही दाम ना मिल पाने की शिकायत रहती है. अब इस एप्लीकेशन के जरिए किसानों को फायदा होने की उम्मीद है. लेकिन सवाल यह है कि जो जागरूक किसान हैं वह तो उसका फायदा ले लेंगे लेकिन जो छोटे और सीमांत किसान होते हैं उनके लिए अभी भी मुश्किलें बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Madhya Pradesh farmers, Madhya Pradesh government
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 14:06 IST
[ad_2]
Source link