Take a fresh look at your lifestyle.

अस्प्ताल में रिश्तेदार के लिए चाय लेने बाहर निकला शख्स, लौटकर नहीं आया, टूटी हुई मिली सीने की हड्डियां

0 183

[ad_1]

जशपुर. छत्तीसगढ़ से जशपुर जिले में पहाड़ों में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. लाश सड़ी गली अवस्था में पाई गई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. डॉग स्क्वाड की मदद से शव का सिर भी मिल गया है. मामला जशपुर जिले के गिनाबहार पंचायत के बह्मनी पहाड़ का बताया जा रहा है. कुनकुरी पुलिस ने लाश की शिनाख्ती कर ली है. लाश की पहचान  बगीचा विकासखण्ड के मरोल गांव के ग्रामीण जगन्नाथ यादव के रूप में गई है. दरअसल, 3 सितम्बर को गिनाबहार पंचायत के बह्मनी पहाड़ में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली थी. जिसका सिर धड़ से गायब था. कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल को ऑन कर पड़ताल शुरू की.

जिससे पता चला कि मृतक जगन्नाथ यादव मरोल गांव के भंडारटोली का रहने वाला था. 22 अगस्त को कुनकुरी हॉलीक्रॉस अस्प्ताल में भर्ती अपने रिश्तेदार के लिए चाय लेने बाहर निकला था, जो लौटकर नहीं आया. मृतक जगन्नाथ यादव की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. लेकिन पेड़ पर मिले सिर और उसी पेड़ पर कई जगह जंगली भालू के नाखूनों के निशान मिलने से कयास यह लगाया जा रहा है कि जगन्नाथ पहाड़ पर चढ़ा होगा और उसकी भालू से मुठभेड़ हो गई होगी.

वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के सीने की हड्डियां टूटी हैं तो कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि ऊंचे स्थान से गिरने पर युवक की मौत हुई है. मृतक की पत्नी व परिजनों ने बताया कि जगन्नाथ पहले भी घर से निकल जाता था और कई-कई दिन बाद वापस लौट आता था. इसलिए उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं लिखाई थी. बहरहाल, पुलिस लाश की शिनाख्ती के बाद उसे परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है और फोरेंसिक जांच के रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

Tags: Chhattisgarh news, Jashpur news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.