[ad_1]
अंकित परमार
इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के 21 वर्षीय युवा हरिकेश द्विवेदी ने 18,000 किलोमीटर की राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा अकेले अपने बुलेट पर निकाली है. तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करना है. यात्रा के दौरान हरिकेश ने देश के नौ राज्यों में जाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाई. इंदौर वापसी पर उन्होंने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए अपनी इस मुहिम के बारे में बताया.
हरिकेश का कहना है कि उन्होंने सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार को करीब से देखा है, जिसके बाद उन्हें इस यह मुहिम चलाए जाने का ख्याल आया. इस तिरंगा यात्रा को पूरा करने के बाद हरिकेश आज हजारों युवाओं की प्रेरणा बन चुके हैं. उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली में रोजगार आंदोलन से जुड़कर अपनी मुहिम के बारे में लोगों को जागरूक किया. आज वो देश के नौ राज्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी टीम के साथ काम कर रहे हैं. उनकी टीम विभागों और मंत्रालयों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ सूचना के अधिकार का प्रयोग कर जानकारियां निकालती है और उसे जनता तक पहुंचाती है. साथ ही संबंधित अधिकारियों तक शिकायत कर कार्रवाई की मांग करती है.
हरिकेश स्वतंत्र पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. भ्रष्टाचार के कई विषयों को वो उजागर कर चुके हैं. 16 अगस्त को उन्होंने अपनी यात्रा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जन्मस्थली से प्रारंभ की थी. 22 दिन तक चली इस यात्रा के बाद वो इंदौर वापस लौटे थे. इस दौरान जगह-जगह युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया. हरिकेश ने बातचीत में बताया कि इस मुहिम में फिलहाल वो अकेले हैं, लेकिन जल्द ही एक बड़ा कारवां उनके साथ होगा. देशवासियों तक इस यात्रा का संदेश पहुंचाने के लिए अगली बार शहर के सैकड़ों युवाओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Madhya pradesh news, Tiranga yatra
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 19:29 IST
[ad_2]
Source link