[ad_1]
कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक डॉक्टर को पुलिस ने लड़की पर बुरी नीयत रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कोंडागांव के धनौरा अस्पताल के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सुधांशु साहू के खिलाफ थाना धनौरा में धारा 354 का अपराध दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस आरोपी डाॅक्टर की तलाश में जुटी थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने फरार आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया. डाॅक्टर पर आरोप है कि उसने 19 वर्षीया लडकी के इलाज के बहाने बद नीयत से बैड टच किया था.
डॉक्टर की हरकत की जानकारी मिलने पर धनौरा के जागरूक जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पंहुचकर मामले की जानकारी लेकर आरोपी डाक्टर से भी उनका पक्ष सूना. गोलमोल जानकारी देकर भ्रमित करने पर आरोपी डाॅक्टर को लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाया और पीड़िता के साथ थाना पंहुचकर लिखीत रिपोर्ट और कथन बयान दर्ज कराया. प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाये जाने पर पुलिस ने अपराध कायम करके आरोपी डाॅक्टर को गिरफ्त में लेने अस्पताल और उसके क्वार्टर पंहुची तो वह वंहा पर नहीं मिला. इसके बाद फरार डाॅक्टर की पुलिस इधर उधर पतासाजी करने में जुटी हुई थी.
हर महिला पर गंदी नियत
अंतत: फरार डाॅक्टर को पुलिस ने पकड़कर बीते मंगलवार को अपनी गिरफ्त मे ले लिया है. ग्रामवासियों एवं विभागीय लोगों का कहना है कि- साहू डाक्टर महिलाओं के प्रति गंदी नीयत रखता है और पहले भी ऐसा कर चुका है. लेकिन पद की मर्यादा को देखते हुए उसे छोड़ दिया गया. आरोपी डाक्टर अपने क्वार्टर मे भी इलाज किया करता था. डाक्टर के मनोवृत्ति एवं कार्य व्यवहार को लेकर धनौरा क्षेत्र वासी बहुत क्षुब्ध एवं आक्रोशित हैं. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने भी लोगों को समझाइस दी कि घटना पर तत्काल पुलिस को जानकारी दे दें. उसे किसी भी कारण से छिपा कर न रखें. क्योंकि इससे आरोपी का मनोबल बढ़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 13:55 IST
[ad_2]
Source link