Take a fresh look at your lifestyle.

एमपी नगरीय निकाय चुनाव : दूसरे चरण ने दी बड़ी राहत, पूरे प्रदेश में 72 फीसदी मतदान

0 148

[ad_1]

भोपाल. मध्य प्रदेश में आज हुए नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे दौर के मतदान ने प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों और निर्वाचन आयोग सभी को राहत दे दी है. दूसरे चरण में प्रदेश में 72 फीसदी वोट पड़े. ये अपने आप में रिकॉर्ड है. प्रदेश में सबसे ज्यादा नीमच और सबसे कम कटनी में वोट पड़े.

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ. प्रदेश भर के 43 जिलों में 72% मतदान हुआ. पहले चरण से बिलकुल अलग दूसरे चरण में मतदान में लोगों का उत्साह दिखा. महिलाओं का मतदान प्रतिशत 70.1 फ़ीसदी तो पुरुषों का मतदान प्रतिशत 73.9% रहा. नगरीय निकाय चुनावों में मतदान में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले पीछे रहीं.

मतदान में नीमच अव्वल
प्रदेश भर के 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में मतदान में नीमच जिला अव्वल रहा. नीमच जिले में लोगों ने सबसे ज्यादा मतदान किया. यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक 85 फ़ीसदी मतदान हुआ. उसके बाद सिवनी में 84.5%, उमरिया जिले में 83.8%, आगरमालवा में 83.6%, शाजापुर और मंदसौर में 81.2%,गुना में 80.1% मतदान हुआ.

कटनी में सबसे कम मतदान
कटनी में मतदान को लेकर उत्साह सबसे कम नजर आया. यहां प्रदेश भर में सबसे कम 60. 7% मतदान हुआ. कटनी के बाद मुरैना और भिंड जिला फिसड्डी रहे. मुरैना में 61.8%, भिंड में 62.7% मतदान हुआ. नीमच जिले की महिलाएं भी मतदान में सबसे आगे रहीं. नीमच में 84 फ़ीसदी से ज्यादा महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. उमरिया और सिवनी में भी महिलाएं मतदान को लेकर उत्साहित दिखीं. उमरिया में 83.3% और सिवनी में 83% महिलाओं ने मतदान किया. कटनी में सबसे कम 58 फीसदी महिलाएं अपने घरों से मतदान के लिए बाहर निकलीं. मुरैना में 60.7%, आगर मालवा में 81% महिलाओं ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें-एमपी नगरीय निकाय चुनाव : मुरैना में दिनभर कटा हंगामा, जगह-जगह उपद्रवियों को पुलिस ने खदेड़ा
नगरीय निकायों में मतदान का प्रतिशत
रीवा में कुल मतदान प्रतिशत 62 रहा जिसमें महिलाओं ने 59% और पुरुषों ने 64 फ़ीसदी मतदान किया. कटनी में 59 फ़ीसदी रहा. इसमें महिलाओं ने 57 फीसदी तो पुरुषों ने 62 फ़ीसदी मतदान किया. देवास में कुल मतदान प्रतिशत 68 रहा. इसमें महिलाओं ने 65% तो पुरुषों ने 70 फ़ीसदी मतदान किया. रतलाम में कुल मतदान प्रतिशत 70%रहा. महिलाओं ने 60 फ़ीसदी और 72% पुरुषों ने मतदान किया.

43 जिलों में 214 नगरीय निकाय
दूसरे चरण में 43 जिलों में 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में मतदान हुआ. दूसरे चरण में 5 नगर पालिक निगमों में कुल 44 महापौर पद के अभ्‍यर्थी चुनाव मैदान में हैं. कुल 214 निकायों में 3657 पार्षद के पद हैं. इनमें से 79 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. बाकी बचे 3578 पदों पर निर्वाचन होना है. इसके लिए 15 हजार 312 अभ्‍यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं. प्रदेश भर में 49 लाख से ज्यादा मतदाता थे.

Tags: Madhya pradesh latest news, Municipal Council elections

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.