Take a fresh look at your lifestyle.

एमपी में सड़क दुर्घटनाओं में एक साल में मारे गए 12 हजार लोग, रफ्तार बनी मौत का कारण

0 191

[ad_1]

भोपाल. मध्यप्रदेश में सड़क हादसे और उनमें होने वाली मौत के आंकड़े रोंगटे खड़े कर रहे हैं. एक साल में मौत का आंकड़ा 12 हजार पार कर गया है. हाल में आयी रिपोर्ट में पता चला है कि सबसे ज्यादा सड़क हादसे तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हो रहे हैं. और इसमें सबसे बड़ी संख्या युवाओं की है जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे.

एमपी में सड़क हादसों की सबसे बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. इसमें हादसों के सच का खुलासा हुआ है. सड़क हादसों के 6 सबसे बड़े कारण बताए गए हैं. ग्रामीण सड़कों से लेकर नेशनल, स्टेट हाईवे जानलेवा साबित हो रहे हैं. ओवर स्पीड सबसे ज्यादा हादसों की वजह बन रही हैं. हादसों का सबसे ज्यादा 84 फीसदी युवा वर्ग शिकार हो रहे हैं.

स्टेट पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मध्यप्रदेश में सड़क हादसों पर रिपोर्ट तैयार की है. ये इंस्टीट्यूट सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई रोड सेफ्टी कमेटी की नोडल एजेंसी भी है. इंस्टीट्यूट के चीफ एडीजी जी जनार्दन ने कहा शहर के मुकाबले ग्रामीण सड़कों में सबसे ज्यादा हादसे और उनमें मौत हो रही हैं.

मध्यप्रदेश की जानलेवा सड़क…

–एमपी में साल 2021 में कुल 48,877 सड़क हादसे हुए. इनमें 12,057 मौत और 48,956 लोग घायल हुए. ग्रामीण क्षेत्र में 58%(28,175) और शहरी क्षेत्र में 42%(20,702) सड़क हादसे हुए. ग्रामीण क्षेत्र में शहर की तुलना में 71%(8,562) मृत्युदर है. शहरी क्षेत्र में मृत्युदर 29 % है.

–प्रदेश में नेशनल हाईवे पर 11030 सड़क दुर्घटना हुई. इनमें 3890 लोगों की मौत हो गई. स्टेट हाईवे पर 11475 सड़क दुर्घटनाओं में 3022 लोगों की मौत हुई. सड़क दुर्घटना में 53% मौतें राजमार्गों पर हुईं. प्रदेश की अन्य सड़कों पर 26372 सड़क दुर्घटनाओं में 5646 लोगों की मौत हुई.

ये भी पढ़ें-
..
साफ मौसम में सबसे ज्यादा हादसे
ये हैरान करने वाला तथ्य है कि सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट्स साफ मौसम में हुए. दुर्घटना भी शाम 6 से रात 9 के बीच हुईं जब रोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक रहता है. इसका कारण ये रहा कि लोगों ने तेज गति में गाड़ी चलायीं. मध्यप्रदेश में 2021 में मौसम की स्थिति के अनुसार सबसे ज्यादा सड़क हादसे 31023 और इसमें सबसे ज्यादा 7358 मौत साफ मौसम में हुई हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा सड़क हादसे 5181 जनवरी महीने में हुए हैं. इनमें 1194 व्यक्तियों की मौत हुई. सड़क दुर्घटना और उनमें होने वाली 2872 मौत शाम 6:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक के बीच हुईं.

एक्सीडेंट के छह बड़े कारण…

1–तेज गति से वाहन चलाना (9,541)79%2

–गलत लेन में वाहन चलाना। (717)6%3

–शराब पीकर वाहन चलाना। (332)3%4

–वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना. (279)2%5

–रेड लाइट जंपिंग समेत अन्य ट्रैफिक कारण। (29)0.24%6

–अन्य कारण। (1159)10%.

सबसे ज्यादा यूथ शिकार…
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में हुए सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौत 25 से 35 आयु वर्ग के बीच के लोगों की हुई है. इनमें 10077 (84%) पुरुष और 1980(19% महिलाएं हैं. प्रदेश में ओवर स्पीडिंग में कुल सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 36895 है. इनमें मरने वालों की संख्या 9541 है. दो पहिया वाहन सबसे ज्यादा भिड़े. 21941 हादसों में 5742 लोगों की मौत और 23442 लोग घायल हो गए. सड़क हादसों में 2841 (24%) लोगों की मौत हिट एंड रन के कारण हुईं.

Tags: Accident in MP, Madhya pradesh latest news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.