[ad_1]
भोपाल. राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के विधायकों की क्रॉस वोटिंग को बीजेपी जमकर भुना रही है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस में 3 साल में 5 बार कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग हुई. कांग्रेस टूट गई है. राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के आदिवासी विधायकों ने आदिवासी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में वोटिंग की. कांग्रेस के विधायकों को पार्टी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. 2023 में भी कांग्रेस कहीं नहीं बचेगी.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ‘कमलनाथ जी पहले आपके विधायकों ने आपका साथ छोड़ा तो सत्ता चली गई, दोबारा छोड़ा तो साख चली गई और अब क्रॉस वोटिंग से तो नाक भी चली गई. आपने अपने विधायकों के ईमान पर सवाल उठाया तो उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर बड़े स्तर पर क्रॉस वोटिंग मध्य प्रदेश से कर दी. इतनी हार के बाद अब तो कमलनाथ जी इस्तीफा दे दो’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 12:48 IST
[ad_2]
Source link