Take a fresh look at your lifestyle.

कांग्रेस के आरोपों पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार कहा- मेरी कसूर की सजा मेरी बेटी को मत दीजिए | Smriti Irani retaliated on the allegations of Congress

0 201

[ad_1]

डिजिटल डेस्क,नईदिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोपो पर पटलटवार करते हुए कहा कि मैंने राहुल गांधी को अमेठी में हराया यही मेरा कसूर है। स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरी बेटी कॉलेज की छात्रा है बार नहीं चलाती। उसके नाम को बेवजह उछाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेताओं को कानूनी नोटिस भेजेंगी। जिसमें जयराम रमेश और पवन खेड़ा शामिल हैं। ईरानी ने कहा कि जयराम रमेश ने कहा कि वह  RTI के आधार पर उनकी बेटी पर आरोप लगा रहे हैं। मैं जयराम रमेश से पूछती हूं कि RTI की उस एप्लीकेशन और उसके जवाब में क्या मेरी बेटी का नाम है?  

बता दें पवन खेड़ा ने आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी की बेटी बार चलाती है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने स्मृति ईरानी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जिस पार्टी से वह जुड़ी हुई है उनकी बेटी भी संस्कारी होनी चाहिए लेकिन उनकी बेटी गोवा में रेस्टोरेंट चला रही है।

 

 

 कांग्रेस प्रवक्ता के आरोपों के बाद बीजेपी ने किया ट्वीट

 श्रीमती @smritiirani pic.twitter.com/pMrhGoC5MP — BJP (@BJP4India) July 23, 2022

 



[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.