Take a fresh look at your lifestyle.

कूनो नेशनल पार्क पहुंचे नामीबिया के चीते नहीं देखेंगे सरहद! राजस्थान के इस जिले में भी बढ़ेगा पर्यटन व रोजगार

0 153

[ad_1]

रिपोर्ट – हर्षिल सक्सेना

बारां. राजस्थान के बारां ज़िले में शाहाबाद कंज़र्वेशन रिज़र्व के क्षेत्र में जल्द ही पर्यटन में उछाल आने की संभावना बनी है. इस रिज़र्व से बिल्कुल सटे मध्यप्रदेश के कूनो पालनपुर नेशनल पार्क में आज 17 सितंबर को नामीबिया से चीते लाकर छोड़े गए हैं. इससे बारां में पर्यटन को रफ्तार मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. आने वाले समय में चीतों की संख्या बढ़ेगी तो ये शाहाबाद कंज़र्वेशन रिज़र्व के प्राकृतिक कॉरिडोर से ही आवाजाही करेंगे. शाहाबाद क्षेत्र में चूंकि सहरिया जनजाति का बाहुल्य है इसलिए भविष्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से सहरिया लोगों को कई लाभ मिलने की संभावना है.

कूनो पार्क में शनिवार को नामीबिया से चीते लाकर छोड़े गए. इस घटनाक्रम को बारां ज़िले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की दृष्टि से देखा जा रहा है. भविष्य में लोगों के लिए रोज़गार बढ़ने की संभावना है. शाहाबाद के 37 हज़ार हैक्टेयर जंगल को कंज़र्वेशन रिज़र्व घोषित किया जा चुका है. यहां जंगल संरक्षण और प्री-बेस को लेकर अभी से तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही ऐतिहासिक स्थल शाहाबाद में भी पर्यटन विकास को लेकर काम कराए जा रहे हैं.

ऐसे जुड़े हैं कूनो और शाहाबाद

इस बारे में डीएफओ दीपक गुप्ता ने बताया चूंकि दोनों जंगल के बीच कुछ ही दूरी है इसलिए आने वाले समय में शाहाबाद के जंगल में भी इन चीतों को पर्यटक देख सकेंगे. माधव नेशनल पार्क और शाहाबाद रिज़र्व लगभग एक दूसरे से जुड़े हैं, वही कूनो पार्क और शाहाबाद के बीच कुछ घास के मैदान हैं. गुप्ता का कहना है कि आने वाले दिनों में राजस्थान के प्राकृतिक पर्यटन को भी इन चीतों का लाभ मिलेगा.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क के एक विशेष क्षेत्र में छोड़ा. जानकारी के अनुसार यहां 5‎ मादा और 3 नर चीता लाए गए हैं. ये चीते 30 गुणा 50 वर्ग मीटर के‎ 6 कंपार्टमेंट में क्वारेंटाइन किए गए और इन्हें ज़रूरी वैक्सीन आदि भी दी जा चुकी है.

Tags: Baran news, Wildlife Conservation in India

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.