[ad_1]
हाइलाइट्स
हंगामें के कारण रणबीर और आलिया महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए.
अयान मुखर्जी ने गर्भ ग्रह में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए.
भोपाल. फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट के एक दिन पहले महाकाल के दर्शन किए बिना लौट जाने पर मध्य प्रदेश में सियासी संग्राम छिड़ गया है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले थे, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के जोरदार विरोध के कारण आलिया और रणबीर ने बिना महाकाल के दर्शन किए वापस लौट गए. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे, लेकिन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के जोरदार हंगामें के कारण दोनों महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए.
वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रणबीर और आलिया के महाकाल के दर्शन नहीं करने पर बड़ा बयान दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का इस्तेमाल कलाकारों को नहीं करना चाहिए. रणवीर आलिया ने प्रदर्शन को देखते हुए खुद दर्शन नहीं किए, जबकि उनके साथियों ने दर्शन किए. प्रशासन ने सभी के लिए दर्शन के इंतजाम किए गए थे. प्रशासन के अनुरोध के बाद भी रणबीर और आलिया दर्शन करने नहीं पहुंचे, जबकि उनके साथी अयान मुखर्जी ने गर्भ ग्रह में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए.
दरअसल, रणवीर आलिया का विरोध इसलिए हो रहा था क्योंकि रणवीर का एक तथाकथित बयान जारी हुआ था, जिसमें रणबीर ने कहा था कि उन्हें बीफ पसंद है और इसी का विरोध बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस रणबीर-आलिया के महाकाल दर्शन नहीं करने पर सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार बजरंग दल के कारनामों को सपोर्ट कर रही है. प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर के हालात बिगड़ रहे हैं. रणबीर कपूर के खानदान का मध्य प्रदेश से गहरा नाता है. रणबीर की दादी रीवा से थी. बीजेपी महिला विरोधी नीति पर काम कर रही है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए महाकाल के दर्शन कर सफलता की कामना करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन रणबीर-आलिया के विरोध के कारण दोनों महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और प्रदेश में रणबीर-आलिया के महाकाल दर्शन नहीं करने को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aalia bhatt, Mahakal temple, Narottam Mishra, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 12:41 IST
[ad_2]
Source link