Take a fresh look at your lifestyle.

खास तकनीक से जमीन से 3 फीट ऊपर उठाया मकान, 20 दिन चलेगा काम, जानिए कितना आएगा खर्चा

0 143

[ad_1]

हाइलाइट्स

1700 वर्ग फीट में फैला हुआ 5 मंजिला मकान
पिछले 6 दिनों में मकान 3 फीट ऊपर उठाया गया

दौसा. दौसा में 24 साल पहले बने मकान को 4 फीट ऊंचा किया जा रहा है. इसमें 10 लाख रुपए का खर्चा आएगा. मकान को ऊंचा करने के लिए 200 जैक लगाए गए हैं. दरअसल, दौसा शहर के जड़ाव फाटक के समीप कमलेश्वर कॉलोनी में जगदीश प्रसाद मौर्य नामक व्यक्ति ने वर्ष 1998 में मकान बनाया था. उस समय यह मकान सड़क के लेवल से 5 फीट ऊंचा था लेकिन बार-बार सड़क बनने के कारण अब सड़क के लेवल में आ गया है. ऐसे में बारिश का पानी घर में घुसने लगा है. परेशानी से निजात पाने के लिए मौर्य ने हरियाणा से हाउस लिफ्टिंग टीम को बुलाया है. इस काम के लिए 14 मजदूर दिन और रात काम कर रहे हैं. यह मकान 1700 वर्ग फीट में फैला हुआ है और 5 मंजिला है. पिछले करीब 6 दिनों में यह मकान 3 फीट ऊंचा किया गया है. अभी 1 फीट और यानी कुल 4 फीट ऊंचा किया जाएगा. अभी तक मकान में कोई दरार नहीं आई है. कॉलोनी और दूरदराज के लोग मकान को देखने आ रहे हैं.

जगदीश मौर्य कोर्ट में सीनियर रीडर के पद से रिटायर हैं. उन्होंने 1989 में कमलेश्वर कॉलोनी में करीब 2000 वर्ग फीट में मकान बनवाया था. कॉलोनी में बार-बार सड़क का निर्माण होने से मकान और सड़क एक लेवल पर आ गए. बारिश के दिनों में कॉलोनी का गंदा पानी मकान में भरने लगा है. इससे निजात पाने के लिए उन्होंने ठानी.

यह भी पढ़ें: किसान ने तुर्की से मंगाया बाजरे का बीज, 15 फीट के पौधे में उगी 4 फीट लंबी बाल, खेत बना सेल्फी प्वाइंट

उन्होंने हाउस लिफ्टिंग के बारे में सुना रखा था. फिर हरियाणा की NVK हाउस लिफ्टिंग एंड शिफ्टिंग कंपनी से संपर्क साधा. इतना ही नहीं, एग्रीमेंट भी दोनों के बीच हुआ है. मकान को ऊंचा उठाने का काम जारी है. नल फिटिंग से लेकर फर्श के रिकंस्ट्रक्शन में करीब 10 लाख रुपये का खर्चा आएगा.

मकान के अंदर नींव के पास गड्ढा खोदकर फर्श को तीन फीट नीचे तक खोदा गया है. करीब 200 जैक लगाए गए. नई नींव बनाई गई. पिछले 6 दिन में मकान 3 फीट ऊपर उठा है. यह काम करीब 20 दिन चलेगा. हाउस लिफ्टिंग का रेट 200 रुपये प्रति वर्ग फीट है. कंपनी की ओर से मकान की शिफ्टिंग भी की जाती है. उसका चार्ज अलग से लिया जाता है.

Tags: Dausa news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.