Take a fresh look at your lifestyle.

गहलोत गुट की मंत्री ममता भूपेश के सामने लगे पायलट जिंदाबाद के नारे, जल्दी खत्म करना पड़ा भाषण

0 140

[ad_1]

हाइलाइट्स

दौसा के निहालपुरा गांव में आयोजित समारोह की घटना
मंत्री ममता भूपेश दौसा जिले के सिकराय से विधायक हैं

दौसा. राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Ashok Gehlot Vs CM Sachin Pilot) के बीच चल रहा कोल्ड वार थम नहीं रहा है. एक तरफ जहां गहलोत और पायलट गाहे-बगाहे नाम लिये बिना एक दूसरे पर निशाने साधते रहते हैं वहीं उनके खेमे के लोग भी कोई मौका नहीं चूकते. कुछ ऐसा ही मामला शनिवार को दौसा जिले में सामने आया. यहां देवनारायण जंयती पर आयोजित एक कार्यक्रम में जब गहलोत गुट की मानी जाने वाली मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) मंच पर पहुंची तो वहां पायलट समर्थकों ने जमकर हूंटिग की. पायलट समर्थकों ने वहां जमकर ‘पायलट जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिये.

दरअसल दौसा जिले के निहालपुरा गांव में देवनारायण जयंती के अवसर पर शनिवार मेला आयोजित किया गया था. इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश भी वहां पहुंची थी. मंत्री ममता भूपेश जैसे ही मंच पर संबोधन के लिए आई तो भीड़ हूटिंग करने लग गई और ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगी. भीड़ ने मंत्री ममता भूपेश और विधायक जोगिंदर अवाना के खिलाफ नारेबाजी की. इससे वहां माहौल बिगड़ने के आसार हो गये.

मंत्री नहीं दे पाई ढंग से अपना भाषण
जबर्दस्त नारेबाजी के चलते मंत्री ममता भूपेश अपना संबोधन ठीक तरीके से नहीं दे पाईं. उन्हें जल्दबाजी में अपना संबोधन खत्म करना पड़ा. उसके बाद मंत्री ममता भूपेश मंच से उतरकर अपनी गाड़ी में बैठने के लिए गई तब भी अफरा तफरी का माहौल नजर आया. मंत्री जब जाने लगी तो भीड़ उनके खिलाफ और पायलट के पक्ष में नारेबाजी करती हुई उनके पीछे चलने लगी. इससे मंत्री ममता भूपेश असहज हो गईं. वहां मौजूद कुछ लोग नारेबाजी कर रही भीड़ को शांत करते भी नजर आये लेकिन उस पर उनका कोई असर नहीं हुआ. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री ममता भूपेश को जैसे-तैसे करके उनकी गाड़ी तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया और वहां से रवाना किया.

पहले भी इस तरह की घटनायें होती रही हैं
उल्लेखनीय है कि गहलोत और पायलट खेमों में बंटी कांग्रेस में यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है. इससे पहले भी कई मौके आये हैं जब मंत्रियों और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने पायलट जिंदाबाद के नारे लगे हैं. इस तरह की घटनाओं के बाद पार्टी डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास करती भी है लेकिन तब तक कोई दूसरा बखेड़ा खड़ा हो जाता है. ममता भूपेश दौसा जिले के सिकराय से विधायक हैं.

Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Dausa news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.