[ad_1]
देवास. देवास जिले के खातेगांव से अमानवीयता की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख हर शख्स हैरान है. मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल खातेगांव के पास इंदौर-बैतूल हाई-वे पर कुछ लोगों ने मृत गाय के शरीर को रस्सी से बांधा और ट्रैक्टर से घसीटते हुए ले गए. बताया जा रहा है कि ये लोग ग्राम पंचायत पाड़ियादेह के हैं. इन लोगों ने गाय के मृत शरीर को 5 किलोमीटर तक घसीटा और बागदी नदी पर बनी पुलिया से नीचे खाई में फेंक दिया. पुलिस ने इस वीडियो के सामने आने के बाद दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो मंगलवार से इलाके में वायरल हुआ. कुछ लोग इंदौर-बैतूल हाई-वे से गुजर रहे थे. इस दौरान जब वे खातेगांव के पास से गुजरे तो देखा कि एक गाय के मृत शरीर को कुछ लोग ट्रैक्टर से बांधकर ले जा रहे हैं. उनमें से किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया. लोगों ने ऐसा करने वालों की कड़ी निंदा की और इस शेयर किया. लोगों का कहना था कि ये पूरी तरह से अमानवीय है. हम लोगों को पशुओं के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा हम अपने लिए सोचते हैं.
पुलिस ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार
दूसरी ओर, इस पूरे मामले से पुलिस पहले तो अंजान थी, लेकिन जैसे ही उसके पास मामला पहुंचा तो उसने तत्काल एक्शन लिया. पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में भेज दी. कुछ देर बाद आरोपियों का पता चल गया. इस मामले को लेकर में एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि थाना खातेगांव क्षेत्र के पाड़ियादेह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसमें हमने भारतीय संहिता दंड की धारा 269, 270 के तहत मामले दर्ज कर लिए. उसमें दो आरोपियों राजेश और भ्रजन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dewas News, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 10:39 IST
[ad_2]
Source link