Take a fresh look at your lifestyle.

चारपाई पर सो रहा था पिता, बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

0 170

[ad_1]

बारां. राजस्थान के बारां जिले में एक हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. इस मामले में बेटा ही अपने पिता का कातिल निकला. बारां के छबडा थाना क्षेत्र के खेरखेड़ा में हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इसमें मृतक के बेटे ने ही खर्च के रुपए और शराब नहीं देने से नाराज होकर कुल्हाड़ी के वार से पिता की हत्या की थी. एएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि छबड़ा थाना क्षेत्र के खेरखेड़ा में 29 जून की रात को कन्हीराम उर्फ कहैंयालाल की अज्ञात व्यक्ति ने सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. इस घटना के संबंध में थाना छबड़ा पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

एसपी कल्याण मल मीना ने एएसपी जिनेंद्र जैन के निर्देशन व डीएसपी पूजा नागर के सुपरविजन में थानाधिकारी छबड़ा की विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की. मृतक के छोटे बेटे हेमराज का आचरण संदिग्ध होने पर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने 29 जून की रात को पिता के खेत पर चारपाई पर सोते हुए पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करना कबूल कर लिया. आरोपी हेमराज मीणा की ओर से घटना में उपयोग की गई कुल्हाड़ी को उसकी निशानदेही के आधार पर मकान से बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपी हेमराज से प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है.

बेटे को देता थी पैसा

पुलिस टीम में थानाधिकारी नेकीराम, कांस्टेबल ओमेश, कांस्टेबल रणवीर, शिवराज व कांस्टेबल यदुवीर शामिल रहे. मृतक के पास 4 बीघा जमीन थी. इसमें से बड़े पुत्र व पुत्री को खर्चे के रुपए देता था. वहीं छोटे बेटे को रुपए नहीं देता था. मृतक शराब बेचता था, आरोपी बेटे हेमराज से भी पिता रुपये लेकर शराब देता था. इससे नाराज होकर उसके  बेटे हेमराज ने अपने पिता कन्हीराम के हत्या कर दी. फिलहाल छबड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है.

Tags: Baran news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.