Take a fresh look at your lifestyle.

चारों महानगरों से हवाई सेवा से जुड़ा जबलपुर, कोलकाता के लिए शुरू हो रही है उड़ान, नोट करें शेड्यूल

0 166

[ad_1]

जबलपुर. जबलपुर शहर अब देश के चारों महानगरों मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकोता से हवाई सेवा के जरिए जुड़ रहा है. 22 जुलाई से कोलकाता के लिए भी सीधी उड़ान शुरू हो रही है. बुकिंग शुरू हो चुकी है. दिल्ली-मुंबई औऱ चेन्नई से जबलपुर पहले ही जुड़ चुका है. कोलकाता के लिए हवाई सेवा की मांग लंबे समय से की जा रही थी.

जबलपुर का हवाई नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है. अब 22 जुलाई से जबलपुर से कोलकोता के बीच स्पाइसजेट की उड़ान शुरू हो रही है. माना जा रहा है कि इस उड़ान से जबलपुर के रेडिमेड गारमेंट्स और सराफा व्यापारियों को सीधा फायदा होगा. उड़ान शुरू होने से जिनके लिए कोलकाता आना जाना अब आसान हो जाएगा. कोलकाता के लिए इसका किराया 5 हजार रुपये के आसपास होगा.

22 से उड़ान शुरू
प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से जुड़ने के बाद जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का देश के चार महानगरों के साथ भी हवाई सम्पर्क स्थापित हो रहा है. जबलपुर-कोलकाता के बीच हवाई सेवा 22 जुलाई से फिर बहाल हो रही है. यहां दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के बीच उड़ान पहले से ऑपरेट हो रही हैं. शहर से हवाई यात्रा के जरिए महज डेढ़ से दो घंटे के अंदर देश के इन चार महानगरों तक पहुंचना सम्भव होगा.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक!…कारकेड में घुसीं 2 बाहरी कार
यहां बुक कराएं टिकट
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास से पिछले महीने चेन्नई के लिए विमान सेवा शुरू होने के बाद अब कोलकाता के लिए भी उड़ान शुरू हो रही है. निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने डुमना एयरपोर्ट से कोलकाता उड़ान की तैयारी कर ली है. इसका टिकिट विंडो ऑफिशियल साइट के साथ टूर एंड ट्रेवेल्स कंपनियों की वेबसाइट पर ओपन हो गया है.

ये भी पढ़ें- एमपी की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी तैयार कर रही है मुन्नाभाई MBBS ! जस्टिस त्रिवेदी कमेटी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

सुबह आएगी और शाम को जाएगी
स्पाइस जेट की फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट से सुबह 6.10 बजे टेकऑफ करके सुबह 8.30 बजे डुमना एयरपोर्ट में लैंड होगी. वापसी में शाम को 7.15 बजे डुमना से विमान उड़ान भरेगा और रात 9.15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगा. कोलकाता से फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गयी है. लंबे समय से कोलकाता रूट पर फ्लाइट के लिए कवायद हो रही थी. संबंधित कंपनी पहले भी इस मार्ग पर हवाई सेवा संचालित करती थी,जिसे कोरोना काल में बंद कर दिया था.

लगातार उठ रही थी मांग
बीजेपी नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी अरविंद पाठक ने सराफा एसोसिएशन की मांग पर इसके लिए उड्डयन मंत्री को पत्र भी लिखा था. शहर से कोलकाता के लिए तीन ट्रेनें हैं. इसमें सबसे कम समय लेने वाली जबलपुर-संतरागाछी हमसफर ट्रेन दो साल से बंद है. मुंबई-हावड़ा मेल में वेटिंग रहती है. जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस में सफर में 28 घंटे का वक्त लगता है. शहर से सीधी सुपरफास्ट ट्रेन के अभाव के कारण लोग हवाई यात्रा के विकल्प की मांग कर रहे थे.

Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.