Take a fresh look at your lifestyle.

जबलपुर: हनीट्रैप क्वीन दर्ज कराना चाहती थी छठवां रेप केस, कोर्ट पहुंचा फरियादी; महिला के खिलाफ केस दर्ज

0 152

[ad_1]

जबलपुर. रईसजादों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली एक लड़की के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. हनीट्रैप का ये मामला वैसे तो पुराना है, लेकिन ठंडे बस्ते में जाने के बाद अब यह फिर खुल गया है. खास बात यह है कि लड़की के खिलाफ मुकदमा कोर्ट ने दर्ज किया है. उसके खिलाफ मामला तब दायर हुआ, जब लड़की ने एक और रईसजादे को रेप केस में फंसाने की धमकी दी. लड़की ने झांसे से लेकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खीचीं और फिर लाखों रुपये मांगने लगी. इससे लड़का तंग आ गया और कोर्ट में परिवाद दायर किया.

गौरतलब है कि आरोपी लड़की अभी तक 5 लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा चुकी है. उसने जबलपुर के अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग सालों में दुष्कर्म के मामले दर्ज कराए हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गए इस कानून को लड़की ने ब्लैकमेलिंग का जरिया बना लिया. पीड़ित युवक ने कोर्ट में जो परिवाद दायर किया उसमें कहा गया कि यह लड़की केवल रुपये  ऐंठने के लिए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाती है. महिला ने शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसाया और ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठे. युवती ने कई अमीर लोगों को दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और कुछ लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में दुष्कर्म के प्रकरण भी दर्ज करा दिए.

इसलिए न्यायालय ने दर्ज किया है प्रकरण
पीड़ित युवक अमन मेहता ने कोर्ट को बताया कि महिला ने अपने विवाहित होने की जानकारी छुपाई और शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन, उनकी शादी हो पाती उससे पहले ही अमन और उसके परिवार को लड़की के बारे में जानकारी मिल गई. इस बारे में उन्होंने आरोपी युवती से पूछा भी, लेकिन उसने सच बताने की बजाए धमकाना शुरू कर दिया. युवती अमन और उसके परिवार पर शादी का दबाव डालने लगी. युवती पीड़ित युवक को दुष्कर्म और अन्य झूठे प्रकरणें में फंसाने की धमकी देने लगी. इन सबसे अमन परेशान हो गया और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नेहा सिंह तोमर की न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया. इस पर न्यायालय द्वारा महिला के खिलाफ धारा 389, 504, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. न्यायालय ने संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त साक्ष्य मांगे और फिर आरोप सही पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया.

Tags: Jabalpur news, Mp news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.