[ad_1]
रायपुर/ बस्तर. आपने अक्सर सड़कों पर दो सांडों को लड़ते देखा होगा. कई बार सांड या अन्य जानवरों का बीच सड़क उत्पात भी देखा होगा. लोगों को दौड़ाने और मारने का वीडियो, समान तहस-नहस करने का वीडियो भी आपने देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने सांड और किसी व्यक्ति की लड़ाई वो भी बीच सड़क पर देखी है. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीते दिनों ऐसा ही एक नजारा लोगों को देखने को मिला. इस नजारे को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने एक विक्षिप्त युवक सांड से भीड़ गया. वह व्यक्ति सांड से लगातार उसकी ताकत को आंकता रहा. उसके साथ लगातार लड़ता रहा. पास खड़े किसी व्यक्ति ने दोनों की लड़ाई का वीडियो बना लिया और उसको वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इंसान और जानवर की ऐसी लड़ाई को देख लोग हैरानी भी जता रहे हैं. वीडियो कुछ दिन पहले ही रिकॉर्ड होना बताया जा रहा है.
इंसान और जानवर की जंग
वायरल वीडियो में इंसान और जानवर की जंग देखी जा सकती है. वायरल वीडियो के मुताबिक देखते देखते दोनों के बीच जंग शुरू हो गई. इस जंग में सांड उस व्यक्ति को उठा उठा कर पटकने लगा. बावजूद इसके भी युवक उससे हार नहीं मानते हुए लगातार सांड के साथ लड़ता रहा. इसी बीच कुछ लोगों के द्वारा किसी घटना के अंदेशे से विक्षिप्त युवक को वहां से भगाया गया. ये गनीमत है कि इस जंग में उस युवक को कोई नुकसान नहीं हुआ. अब घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 13:19 IST
[ad_2]
Source link