Take a fresh look at your lifestyle.

जयपुर के कंटेस्टेंट ने 12 लाख के सवाल का दिया गलत जवाब, शो में अमिताभ बच्चन ने कहा कुछ ऐसा, हंसने लगी ऑडियंस

0 162

[ad_1]

जयपुर. फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सोमवार के एपिसोड काफी मजेदार रहा. इस एपिसोड में हॉट सीट पर जयपुर के रहने वाले सुधीर शर्मा पहुंचे थे. सुधीर पेशे से सुप्रीटेंडेंट ऑफ कस्टम हैं और जयपुर एयरपोर्ट में काम करते हैं. उनके साथ उनकी पत्नी शो पर पहुंची थीं. सुधीर ने अपने खेल को बढ़िया अंदाज में खेला, लेकिन ऐसे भी पल आए जब वह सवालों का जवाब देने में फंसे और अपनी लाइफलाइन्स का इस्तेमाल किया. हालांकि सुधीर शर्मा के खेल का अंत उतना सुखद नहीं हुआ जितना उन्होंने सोचा था. राजस्थान की राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारी सुधीर शर्मा ने हाल ही में आयोजित हुए कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में भाग लिया था. इस दौरान सुधीर शर्मा ने 12 लाख 50 हजार के सवाल का गलत जवाब दिया. हालांकि हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेट का प्रेशर कम करने के लिए BIG B अमिताभ बच्चन ने मजाक में कहा, ‘ यहां तो रेड नहीं मारेंगे आप.’

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के सोमवार के एपिसोड में हॉटसीट पर दो कंटेस्टेंट बैठे थे. इनमें पहली शुक्रवार के एपिसोड की रोलओवर कंटेस्टेंट पूजा बोबड़े बैठी थीं. पूजा शो से केवल 10 हजार रुपये जीतकर वापस लौटी. पूजा के जाने के बाद हॉटसीट पर सुधीर शर्मा बैठे. सुधीर शर्मा जयपुर हैं और सु्प्रीटेंडेंट ऑफ कस्टम्स सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज से हैं. सुधीर शो से तीन लाख 20 हजार रुपये जीतकर वापस लौटे. शो के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से स्मगलर नए-नए तरीकों से स्मगलिंग करते हैं.

अमिताभ बच्चन ने सुधीर से पूछा सवाल

सुधीर शर्मा जयपुर एयरपोर्ट में तैनात हैं. अमिताभ बच्चन ने सुधीर शर्मा से पूछा, ‘हमारा काम देखना है कि कोई भी गैर-कानूनी चीज देश में आयात न हो. साथ ही देश से बाहर भी न जाए. अमिताभ बच्चन ने इसके बाद पूछा, ‘देश में किस तरह की गैर कानूनी चीजें देश से बाहर जा रही है.’ इस पर उन्होंने जवाब दिया कि लाल चंदन की तस्करी बहुत होती है. बाहर से ज्यादा गैरकानूनी सोना और ड्रग्स आता है. स्मगल सिर के खाली हिस्से में सोने के पेंट से विग चिपका लेते हैं. इसके अलावा अंडरगार्मेंट्स में छिपाते हैं. सूटकेस के रिम में छिपाकर सोना लाते हैं. हर बार नया तरीका होता है.

सुधीर शर्मा ने 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिए थे. हालांकि, उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल का गलत जवाब दिया. शो में 12वां प्रश्न था- 2022 फीफा विश्व कप के संदर्भ में, ‘अल रिहला’ क्या है? चार ऑप्शन थे- a. आदर्श वाक्य b. ऑफिशियल फुटबॉल c.कतर की टीम का उपनाम या फिर D.खिलाड़ियों का खेल गांव. गेम में सुधीर शर्मा ने ऑप्शन c. कतर टीम का उपनाम ऑप्शन चुना था जो कि गलत जवाब था. इसका सवाल का सही जवाब b ऑफिशयल फुटबॉल था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 19:51 IST

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.