Take a fresh look at your lifestyle.

जोधपुर भाई-बहन डबल मर्डर में लव अफेयर का एंगल!, करीबी ही दे रहा था आरोपियों को पल-पल की जानकारी

0 164

[ad_1]

हाइलाइट्स

जोधपुर डबल मर्डर केस में चौंकाने वााल खुलासा
रमेश के भाई ने परिवार पर जताया इन्फॉर्मेशन देने का शक
प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की जांच कर रही पुलिस

Ranjan Dave

जोधपुर. लूणी डबल मर्डर मामले में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब परिवार के किसी सदस्य के हत्यारों के साथ मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है. पुलिस ने मृतक रमेश की पत्नी से भी पूछताछ की है. इसके अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतक के भाई ने भी किसी जानकार के इस साजिश में शामिल होने का अंदेशा जताया है. इधर मामले में प्रेम प्रसंग होने की बात भी दबे स्वर सामने आई है जिसको लेकर के भी पुलिस ने अपनी जांच उस दिशा में बढ़ाया है. बुधवार सुबह जोधपुर में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए. गांव में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.

घटना को लेकर मृतक रमेश के घर वालों ने परिवार के ही किसी सदस्य की हत्यारों के साथ मिलीभगत की आशंका जताई है. रमेश के भाई के अनुसार 1 महीने से लगातार रेकी होने की बात सामने आने के बाद इस ओर उनका ध्यान गया है. एसयूवी से कुचलने से पहले भी यह गाड़ी 2 दिन तक गांव में घूमती नजर आई थी.।मृतक के भाई अशोक का आरोप है कि इस पूरे हत्याकांड में घर का कोई न कोई सदस्य शामिल है.

रमेश के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक के भाई ने शक जताया है कि परिवार का कोई सदस्य ही हत्यारों को बता रहा था कि दोनों कब और कैसे निकलने वाले है. इसके अलावा हत्यारों की गाड़ी में मिले हथियार भी इस बात की ओर इशारा करते हैं कि रमेश को मारने के लिए वह पूरे योजनाबद्ध तरीके से हमला करने के लिए ही आए थे. इसी प्लानिंग के तहत उन्होंने घर से निकलने के  बारे में पूरी जानकारी थी. मृतक के भाई ने अपने घरवालों पर भी शक जाहिर किया है.

ये भी पढ़ें:  जोधपुर में भाई-बहन का मर्डर: टारगेट पर था रमेश, लेकिन बेवजह चली गई कविता की जान

पुलिस ने भी इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने स्पष्ट तौर पर तो जानकारी नहीं उपलब्ध कराई है लेकिन इस मामले में प्रेम प्रसंग भी एक एंगल सामने आया है. इसी के मद्देनजर रमेश की पत्नी से भी पुलिस ने पूछताछ की है. इधर पकड़े गए तीनों आरोपियों से भी पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह 1 महीने से लगातार रमेश को मारने की प्लानिंग कर रहे थे. इससे पहले 13 जुलाई को भी वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन वह प्लान उनका सक्सेसफुल नहीं हो पाया. पकड़े गए राकेश माली, राकेश सुथार और सोहन पटेल ने बताया कि हादसे से पहले रमेश को रोकना चाहा, लेकिन वह रुका नहीं. तब उन्होंने एसयूवी से जोर से टक्कर मारी. उन्होंने अपनी गाड़ी में हथियार भी रखे थे. अगर टक्कर मारने से मौत नहीं होती तो वह हथियार से उस पर हमला करते.

Tags: Crime in Rajasthan, Jodhpur News, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.