[ad_1]
हाइलाइट्स
जोधपुर 4 दिन पहले कार से रौंदकर मार डाला था
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ लिया है
रंजन दवे.
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर के लूणी थाना इलाके के सर गांव में मौसेरे भाई बहन की हत्या (Brother-Sister Murder) के आरोप में पुलिस ने एक संदिग्ध महिला (Suspect woman) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. यह महिला मुख्य आरोपी की परिचित बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर इसकी जांच शुरू की है. प्रारंभिक पड़ताल में मुख्य आरोपी शंकर पटेल के जोधपुर छोड़ बाहर जाने की सूचना मिली है. इससे पुलिस ने अब उसकी गिरफ्तारी को लेकर अपने प्रयास और तेज कर दिए हैं. इससे पहले धरने में बनी सहमति के बाद बुधवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान वहां पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा. वहीं लूणी कस्बे के बाजार तीसरे दिन बंद रहे.
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि हिरासत में ली गई महिला से पूछताछ चल रही है. वह मुख्य आरोपी शंकर पटेल की परिचित है. इससे जांच पड़ताल में काफी जानकारी मिल सकती है. मुख्य आरोपी जोधपुर से बाहर भाग गया है. उसकी तलाश में पुलिस की टीमें बीकानेर आदि जगहों पर तलाश कर रही है. उसके पकड़े जाने पर मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.
रमेश पटेल के पत्नी से नहीं थे संबंध अच्छे
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि हत्या अवैध संबंध के चलते हुई है. मृतक रमेश पटेल के अपनी पत्नी से संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. उसकी पत्नी ने शंकर पटेल नाम के शख्स से दोस्ती के चलते उसे अपनी व्यथा बताई थी. तब शंकर ने अपने कुछ परिचितों रमेश माली, सोहन सुथार और राकेश पटेल के साथ मिलकर रमेश पटेल की हत्या की योजना बनाई. इन लोगों को रमेश पटेल का रास्ते से हटाना था. लेकिन आरोपियों ने रमेश के साथ बाइक पर जा रही कविता की भी हत्या कर डाली.
केस ऑफिसर स्कीम में ली जांच
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव के अनुसार मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके और पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सकें. केस ऑफिसर स्कीम में लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक इसकी जांच कर रहे हैं. वहीं वरिष्ठ अधिकारी भी इस पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं.
सोमवार को सर गांव में हुआ था यह मामला
उल्लेखनीय है कि सोमवार को लूणी थाना इलाके के सर गांव की सरहद पर सुबह यह घटना हुई थी. कविता पटेल का पटवारी परीक्षा 2021 में चयन हुआ था. इसके बाद सोमवार को उसे जोधपुर तहसील ऑफिस में पहली बार ज्वॉइन करना था. कविता रोहिचा कलां गांव की रहने वाली थी. सर गांव में उसका ससुराल है. लेकिन उसके ससुराल और पीहर पक्ष के लोग कर्नाटक में रहते हैं. इसी गांव में उसकी मौसी का बेटा रमेश पटेल रहता था.
कार चालक घसीटते हुये ले गया था दोनों को
लूणी से जोधपुर की दूरी करीब 37 किलोमीटर है. ऐसे में रमेश मौसी की बेटी कविता को बाइक पर ही लेकर जोधपुर के लिए रवाना हो गया था. गांव से निकलते ही एक एसयूवी कार ने उनको टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद कार का चालक रुका नहीं था. वह दोनों भाई-बहन को घसीटते हुए ले गया. हादसे के बाद लोगों ने आरोप लगाया कि दोनों भाई-बहन की हत्या की गई है. एसयूवी कार से कुछ हॉकी स्टिक और बेसबॉल बेट भी बरामद हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jodhpur News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 10:00 IST
[ad_2]
Source link