Take a fresh look at your lifestyle.

डाकुओं वाली चंबल घाटी पर अब महिलाएं कर रही राज, उभरी सुंदर तस्वीर; विश्वास नहीं करेंगे आप

0 141

[ad_1]

धौलपुर. चंबल घाटी और डांग इलाके को डाकुओं का इलाका माना जाता है. बीहड़ बागी बंदूक और बजरी के लिए कुख्यात धौलपुर की चंबल घाटी की पंचायत चुनाव और जिला परिषद के चुनाव के बाद एक सुंदर तस्वीर उभरकर सामने आई है. यहां जिला प्रमुख से लेकर जिला जज एवं लगभग सभी प्रमुख बड़े पदों पर महिलाओं का राज स्थापित हो गया है. चंबल घाटी पर महिलाओं में सबसे पहला राज दस्यु सुंदरी पुतली बाई ने किया था जो कि चंबल घाटी की पहली महिला दस्यु सुंदरी मानी जाती है. हालांकि यह राज अनैतिक और बंदूक के दम पर था, जो ठीक नहीं था. इसके बाद फूलन देवी और सीमा परिहार जैसे कई नाम चंबल घाटी में महिला दस्यु के रूप में सुनाई दिए जिन्होंने बंदूक की नोक पर अलोकतांत्रिक तरीके से चंबल घाटी पर राज किया.
समय के साथ यहां बहुत कुछ बदला है. अब धौलपुर और चंबल घाटी की सुंदर तस्वीर उभर कर सामने आई है. जिला परिषद एवं पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद प्रमुख पदों पर महिलाएं सुशोभित हुई हैं. नारीशक्ति का बड़े पदों पर सुशोभित होना समाज के लिए अच्छा संकेत है. उम्मीद है कि इसमें महिला अपराधों में कमी आएगी भ्रष्टाचार कम होगा और धौलपुर जिला प्रगति करेगा. जिले की सबसे बड़ी न्याय कुर्सी जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद पर रीटा तेजपाल पदस्थ हैं. लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुनाव प्रक्रिया से मिलने वाली सबसे बड़ी जिला प्रमुख की कुर्सी भगवान देवी के हिस्से में आई है. इसके अलावा, धौलपुर शहर की प्रथम नागरिक यानी सभापति के पद पर खुशबू सिंह है तो धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह हैं.

राजस्थान के पूर्वी सीमा छोर पर भी महिला राज
इसके अलावा राजस्थान के पूर्वी सीमा छोर पर भी महिला ही राज कर रही हैं. यहां राजाखेड़ा प्रधान पद पर लता कंवर और उपप्रधान पद पर सीमा हैं. उधर डांग इलाके के सरमथुरा में भी महिलाओं का राज है. यहां द्रोपद्री देवी प्रधान हैं. वहीं बाड़ी में नवलदेवी उपप्रधान हैं. इसके अलावा बसेड़ी में इंद्रा देवी उपप्रधान हैं. जिला मुख्यालय पर भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी जाने वाली कुर्सियों पर लगभग सभी प्रमुख पदों पर महिला ही विराजमान हैं. धौलपुर शहर की प्रथम नागरिक की कुर्सी पर भी महिला ही खुशबू सभापति हैं और माया उपसभापति है. धौलपुर प्रधान के पद पर सीतादेवी और उपप्रधान बबली गुर्जर हैं. ऐसे में अब धौलपुर जिले का शासन लगभग महिलाओं के हाथों में ही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 18:02 IST

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.