Take a fresh look at your lifestyle.

तिरंगामय हुआ देवास का दरबार, जगमगाया मां चामुंडा-मां तुलजा भवानी का मंदिर; देखें PHOTOS

278

[ad_1]

इस मंदिर की जगमगाहट का ड्रोन वीडियो शुक्रवार को सामने आया. वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया और कई बार शेयर किया. बता दें, मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी के मंदिर में सालभर भक्तों की भीड़ रहती है. लेकिन, त्योहारों में इस मंदिर का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. यहां मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे दिल से मां की पूजा करता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है.

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.