[ad_1]
भोपाल. तिरंगा झंडा हमारे देश की आन-बान-शान है. इस साल देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा फहराने की पहल की है. इसके चलते तिरंगे की मांग खासी बढ़ गई है. जिस झंडे ने हमें आजादी दिलाई अब वही तिरंगा लोगों को रोजगार दिला रहा है. मध्य प्रदेश में हर घर के लिए तिरंगा झंडा बनाने का जिम्मा महिलाओं को सौंपा गया है. महिलाएं देशभक्ति की भावना के साथ जोर शोर से तिरंगे झंडे बनाने के काम में जुटी हुई हैं.
महिलाओं का कहना है कि गर्व की बात है कि हमारे बनाए हुए तिरंगे झंडे लोगों के घर-घर में लहराएंगे. झंडे से बड़ा कुछ नहीं हो सकता और इससे ज्यादा हमें कुछ नहीं चाहिए. गौरतलब है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर महिला स्व सहायता समूह काम कर रहे हैं, जिन्हें तिरंगा झंडा बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. स्व सहायता समूह को जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका की ओर से झंडे बनाने का काम दिया गया है. राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी सड़क संकुल केंद्र में ही कई स्व सहायता समूह की करीब 450 महिलाएं झंडे बनाने के काम में जुटी हुई हैं. यह महिलाएं 2 लाख 58 हजार झंडे तैयार करेंगी. इन्हें जिला पंचायत को सौंपा जाएगा. यहां रोज 5 हजार झंडे बनाने का काम हो रहा है.
इतनी हो रही महिलाओं की कमाई
ईंटखेड़ी पंचायत के सहायक सचिव समुंदर सिंह ने बताया कि तिरंगे झंडे बनाने के काम से बड़े पैमाने पर महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. हर महिला दिन में करीब 100 झंडे बनाने का काम कर रही है और प्रति झंडा 2 से 3 रुपये महिलाओं को दिए जा रहे हैं. झंडे के लिए कपड़े खरीदने का काम भी महिलाओं की एक कमेटी के द्वारा किया गया है. वहीं ग्राम पंचायत भवन में महिलाओं को झंडे बनाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. इसके साथ ही महिलाएं घर पर कपड़ा ले जाकर झंडा सिलने का काम भी कर रही हैं.
इस खास होगा स्वतंत्रता दिवस
इस साल स्वतंत्रता दिवस बेहद खास रहने वाला है. 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा और घरों-घर तिरंगा झंडा लहराता हुआ नजर आएगा. महिलाओं की मेहनत से तैयार हो रहे लाखों झंडे स्वतंत्रता के महापर्व को अभूतपूर्व बनाने के लिए तैयार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 07:01 IST
[ad_2]
Source link