दिव्यांग पिता ने बेटी को पढ़ाकर बनाया थानेदार, कंधे पर लगे राजस्थान पुलिस के 2 स्टार, पढ़ें सक्सेस स्टोरी
[ad_1]
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. सरहदी बाड़मेर की लक्ष्मी गढ़वीर छोटे से गांव मंगले की बेरी की निवासी है. लक्ष्मी की जिंदगी शुरू से ही संघर्षभरी रही. चुनौतियों के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी. लक्ष्मी के पिता रायचंद नेत्रहीन है और दो भाइयों की इकलौती बहन ने सब इंस्पेक्टर बनकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा दी और साल 2011 की जुलाई में बाड़मेर में पुलिस कांस्टेबल के लिए उसका चयन हो गया.
लक्ष्मी बताती हैं कि ट्रेनिंग के बाद भी पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ अपनी शिक्षा को बदस्तूर जारी रखा. बीए के बाद उसने एमए की. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी. वह बताती है कि कांस्टेबल बनने के बाद जब पढ़ाई जारी रखी तो शुरू में लोगों ने उसके घरवालों को ताने दिए कि अब क्या पढ़कर क्या अफसर बनेगी? लेकिन लक्ष्मी ने मन में ठान रखी थी.
9 साल लंबे संघर्ष और मेहनत से मिला परिणाम
9 साल लंबे संघर्ष और मेहनत के बाद लक्ष्मी का राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर में चयन हो गया. लक्ष्मी ने अपनी सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिग पूरी की और हाल ही में दीक्षांत समारोह में उसके कांधे पर दो सितारे लगे. सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर जब वह पहली बार घर आई तो अपने मां बाबा को सैल्यूट कर उनका अभिवादन किया.
लक्ष्मी बाड़मेर के मेघवाल समाज की पहली महिला सब इंस्पेक्टर बनी
सरहदी बाड़मेर की लक्ष्मी ने वह कर दिखाया जिसकी किसी को आस तलक नही थी. लक्ष्मी बाड़मेर के मेघवाल समाज की वह पहली महिला सब इंस्पेक्टर बनी है. लक्ष्मी जब पहली बार सब इंस्पेक्टर बनकर घर आई तो घरवालों में खुशी की लहर छा गई. लक्ष्मी के बड़े भाई मुकेश ने बताया कि उन्होंने उच्च माध्यमिक तक ही पढ़ाई की, लेकिन लक्ष्मी पढ़ाई में होशियार थी. इसलिए खुद ने पढ़ाईछोड़कर लक्ष्मी को पढ़ाया और आज सब इंस्पेक्टर बनकर पहली बार घर आई है जोकि बहुत ही यादगार पल रहा.
दिव्यांग पिता और झोपड़ी वाले घर में रह रहे दो भाइयों की इकलौती बहन ने यह साबित कर दिखाया कि न तो बेटियां कमजोर है और न ही मुश्किलें बड़ी है. सरहदी बाड़मेर में मेघवाल समाज के परिवार में लक्ष्मी पहली सदस्य है जिसने कांस्टेबल से शुरुआत कर सब इंस्पेक्टर बनने का मुकाम हासिल किया. लक्ष्मी ने आज साबित किया कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारना और संघर्ष के बाद सफलता यक़ीनन कदम चूमती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 11:12 IST
[ad_2]
Source link