[ad_1]
देवास. देवास में पुलिस हिरासत में पिटाई के बाद एक फेरी वाले की मौत के मामले में 3 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने सबको सस्पेंड किया. इस मामले की जांच एडिशनल एसपी मनजीत चावला कर रहे हैं. इस केस में पुलिस पर बर्बरता के आरोप लगे हैं.
घटना एक दिन पुरानी है. एक दिन पूर्व औद्योगिक थाना पुलिस ने मिलावटी मसाला बेचने का आरोप लगाकर दो फेरीवालों मुकेश भाट और ईश्वर सिंह को पकड़ा था. औद्योगिक थाने में मारपीट के बाद मुकेश की हालत बिगड़ी गयी. उसे इंदौर रैफर किया गया जहां उसकी मौत हो गयी. मुकेश की पत्नी औऱ चार बहुत छोटे छोटे बच्चे हैं. मंगलवार को उसके परिवार के लोग और दूसरा घायल साथी ईश्वर एसपी कार्यालय पहुंचे थे और औद्योगिक थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया था.
3 पुलिस वाले निलंबित
इस मामले में एएसपी मंजीत सिंह चावला ने निष्पक्ष जांच करने की बात कही थी. और अब देवास एसपी डा.शिवदयाल सिंह ने औद्योगिक थाना पर पदस्थ एएसआई देवेन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक सतीश सिकरवार और आरक्षक विकास पटेल को निलंबित कर दिया है. मृतक मंदसौर के श्यामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि आज अंतिम संस्कार के पहले वहां मुकेश के परिवार और गांव वालों ने देवास के औद्योगिक थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम भी किया.
ये भी पढ़ें-देवास पुलिस पर लगा बर्बरता का आरोप : पिटाई में एक फेरी वाले की मौत, दूसरा घायल!
पुलिस का बयान
मीडिया को जानकारी देते हुए एएसपी मनजीत चावला ने बताया, एक शिकायत मिली थी कि औद्योगिक थाने में युवक के साथ मारपीट की गयी है. उसके बाद युवक मुकेश की मौत हो गयी. वो फेरी लगाकर मसाला और अन्य सामान बेचता था. इस शिकायत के बाद 3 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
शरीर पर मारपीट के गहरे निशान
मुकेश की मौत के बाद परिवार वाले बुरी तरह घायल ईश्वर को लेकर देवास एसपी कार्यालय पहुंचे. परिवार ने औद्योगिक थाना पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.ईश्वर के पूरे शरीर पर अंदरूनी चोट के गहरे निशान हैं. उसने एडिशनल एसपी मनजीत चावला को अपने निशान दिखाए. उसके बाद ईश्वर को मेडिकल जांच के लिए पुलिस जिला अस्पताल ले गयी.
पुलिस ने पैसे मांगे
घायल ईश्वर ने बयान दिया कि हम मसाला बेचने आए थे. पुलिस ने शनिवार को बंद कर जमकर पीटा. रूपये की मांग की. पुलिस की मारपीट से मुकेश की मौत हुई है. मुझे भी जमकर पीटा. ईश्वर ने बताया कि उनसे ₹15 हजार मांगे गए थे. पैसे नहीं दिए जाने पर दोनों को रातभर बुरी तरह पीटा. जहां मुकेश की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने रात भर पीटा
मिली जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय मुकेश और उसका साढ़ू ईश्वर सिंह दोनों इंदौर के सियागंज से हल्दी मिर्ची खरीद कर देवास बेचने आए थे. यहां नकली मसाले बेचने के आरोप में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था. पूछताछ के दौरान ही उनके साथ मारपीट की गयी. बाद में पुलिस ने परिवार को फोन लगाकर सूचना दी कि मुकेश की हालत खराब है. मुकेश को देवास के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से इंदौर रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गयी.
CCTV के DVR की जांच
मामले में एडिशनल एसपी मनजीत चावला ने बयान दिया है कि घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है। थाने में लगे CCTV के DVR को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इंदौर से शार्ट PM रिपोर्ट बुलवाई गई है. दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dewas News, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 16:12 IST
[ad_2]
Source link