Take a fresh look at your lifestyle.

देश का सबसे स्वच्छ शहर, स्वच्छता लीग में भी नंबर 1 के लिए तैयार, क्रिकेटर व्यंकटेश बने कैप्टन

0 157

[ad_1]

इंदौर. देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, स्वच्छता लीग में भी नंबर वन आने की तैयारी में है. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर व्यंकटेश अय्यर को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. शहर की प्रसिद्ध छप्पन दुकान बाजार में स्वच्छता लीग की लांचिंग की गयी. युवाओं की टीम ने शहर के पर्यटन स्थलों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है.

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के इंडियन स्वच्छता लीग में भी इंदौर शहर ने बाजी मारने की तैयारी कर ली है. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इस लीग के तहत शहर के प्रमुख जलाशयों और पर्यटन स्थलों के एक हजार मीटर के दायरे को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किया जाएगा. हालांकि इसकी शुरुआत 17 सितंबर को सेवा दिवस से होगी,लेकिन नगर निगम ने इसकी लॉंचिग आज कर दी. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर व्यंकटेश अय्यर को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.

व्यंकटेश अय्यर कैप्टन

नगर निगम की इस मुहिम में शहर के दो लाख युवाओं को जोड़ा जाएगा. जो प्रमुख बाजार, पर्यटन स्थलों के आसपास की दुकानों,आवासीय-व्यावसायिक परिसरों और जलाशयों के आसपास के क्षेत्र में जाकर वहां के लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील करेंगे. इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर के होनहार खिलाड़ी व्यंकटेश अय्यर को कैप पहनाकर स्वच्छता कैप्टन घोषित किया.

प्लास्टिक फ्री अभियान

देश के प्रमुख शहरों के लिए होने वाले इस स्वच्छता लीग में जलाशयों और पर्यटन स्थलों के आसपास के क्षेत्रों को कचरा मुक्त और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाया जाना है. सबसे अच्छा काम करने वाले तीन शहरों को पुरस्कृत किया जाएगा. क्रिकेटर व्यंकटेश अय्यर ने कहा शहर की स्वच्छता पर मुझे गर्व है. जब भी मैं दूसरे देश या शहरों में क्रिकेट मैच खेलने जाता और लोग पूछते हैं कि आप किस शहर से हो, तब मैं गर्व से कहता हूं कि मैं क्लीनेस्ट सिटी ऑफ इंडिया इंदौर से हूं. मेरा प्रयास होगा कि जिस तरह इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है उसी तरह स्वच्छता लीग में भी देश में नंबर वन बने. हमेशा अव्वल रहे.

इंदौर नंबर वन

शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा 5 बार से लगातार सफाई में नंबर वन इंदौर इस बार स्वच्छता का छक्का लगाएगा और स्वच्छता लीग में भी नंबर वन रहेगा. क्रिकेटर व्यंकटेश अय्यर को स्वच्छता लीग का इंदौर का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. उनके नेतृत्व में इंदौर के आसपास के पर्यटल स्थलों को स्वच्छ बनाया जाएगा. इससे ना केवल स्वच्छता में बल्कि पर्यटन में भी इंदौर नंबर वन बनेगा.

Tags: Cleanest city of India, Indore news. MP news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.