नुपुर शर्मा मामले को लेकर बोले सीएम अशोक गहलोत, कहा- सुप्रीम कोर्ट के जज की बात का सम्मान करना हमारा फर्ज
[ad_1]
जयपुर. नुपुर शर्मा को लेकर की गई सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के मामलें में आज सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के जज़ कोई बात कहते हैं तो उनकी बात का सम्मान करना हम सभी का फर्ज है. उन्होंने नुपुर शर्मा के नाम लिए बिना कहा कि कुछ दिन पहले जस्टिस सूर्यकांत व जस्टिस पारदीवाला ने अपनी भावना व्यक्त की थी. जिसके खिलाफ 116 लोगों को खड़ा कर दिया गया. इनमें रिटायर जज़ेज और ब्यूरोक्रेट्स थे. कैसे और किसने इनको मैनेज किया.
यह चिंता का विषय है. सुप्रीम कोर्ट के जज़ों ने केवल अपनी भावना व्यक्त की थी. सीएम गहलोत शनिवार को जयपुर में आयोजित हो रही दो दिवसीय 18वीं ऑल इंडिया लीगल सर्विस अथॉरिटी मीट में बोल रहे थे. दरअसल कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत व जस्टिस पारदीवाला की बैंच ने कहा था उदयपुर हत्याकांड की जिम्मेदार केवल नुपुर शर्मा हैं, उन्हें बिना शर्त टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए.
देश में बताया तनाव का माहौल
नेशनल मीट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि इस समय देश में तनाव का माहौल है. उन्होंने केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले तीन महीने से प्रधानमंत्री मोदी से अपील कर रहा हूं कि वे आगे आकर देश को संबोधित करें. कहें कि लोग देश में सद्भावना व प्यार रहे, किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लोग उनकी सुनते है, वो कहते हैं तो वोट करते हैं. ऐसे में आप उनसे शांति की अपील करने के लिए कहें. वो आपकी बात मानेंगे.
मेरी सरकार पता नहीं कैसे बच गई, टच एंड गो का ही मामला था: सीएम गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि आज देश में हालात बहुत गंभीर हैं. सरकारें बदल दी, पहले गोवा, मणिपुर, कर्नाटका, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र. उन्होंने राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसएस शिंदे की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक शिंदे यहां बैठे हैं, एक शिंदे मुख्यमंत्री बन गए महाराष्ट्र के. अगर चुनी हुई सरकारें होर्स ट्रेडिंग से बदली जाएंगी तो कैसे देश में लोकतंत्र रहेगा. सीएम ने कहा कि मेरी सरकार कैसे बच गई, इसका आश्चर्य भी हो रहा है लोगों को. वरना आज रीजीजू के सामने मैं नहीं कोई ओर मुख्यमंत्री बोल रहा होता. टच एंड गो का ही मामला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 22:15 IST
[ad_2]
Source link