Take a fresh look at your lifestyle.

पंचायत चुनाव से पहले की थी 3 शादियां, अब 2 पत्नियों ने जीता चुनाव, फिर भी है पति को अफसोस

0 188

[ad_1]

अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के पूर्व सरपंच समरथ मोरया इन दिनों काफी चर्चा में हैं. समरथ ने  चुनाव से पहले तीन शादियां की थीं. अब उनकी दो पत्नियों ने चुनाव जीत लिया है, लेकिन फिर भी उन्हें अफसोस है. दरअसल उनकी तीसरी पत्नी चुनाव नहीं लड़ सकी. अब समरथ पत्नियों की जीत के बाद पूरे गांव में घूम-घूमकर लोगों को मिठाइयां बांट रहे हैं और उन्हें दिल से बधाई दे रहे है. जानकारी के मुताबिक अलीराजपुर के नानपुर गांव के रहने वाले 35 साल के समरथ मोरया ने उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने शादी की थी. बताया जाता है कि 300 से ज्यादा लोगों की मौजदूगी में समरथ ने तीन युवतियों ने एक साथ शादी की थी. उनकी पत्नियों के नाम सकरी, मेला और नानी बाई है. इस शादी की इलाके में काफी चर्चा हुई थी.

शादी के समरथ मोरया अपनी तीनों पत्नियों के साथ एक घर में एक ही छत के नीचे रह रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी एक साथ समारोह में भी शामिल होते हैं. उनकी तीन बेटी और तीन बेटे भी हैं. उन्होंने 2003 में नानी,, 2008 में मेला और 2017 में सकरी से शादी की थी. फिर सभी से एक औपचारिक समारोह में एक साथ शादी कर ली.

खुद सरपंच रह चुके हैं समरथ मोरया

आपको बता दें कि समरथ मोरया खुद भी अलीराजपुर के सरपंच रह चुके हैं. अब इस बार के पंचायत चुनाव में उनकी दोनों पत्नियों ने जीत हासिल की है. अब पत्नियों की जीत के बाद समरथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. वह घर-घर जाकर लोगों को धन्यवाद भी दे रहे हैं. स्थानीय जानकारों का मानना है कि भिलाला जैसी जनजातियों में एक से ज्यादा लोगों से शादी की मनाही नहीं है. कहा जा रहा है कि समरथ भी इसी जाती में आते हैं. ऐसे में उनकी शादी  हिंदू विवाह अधिनियम में नहीं आता है.

ये भी पढ़ें:  MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, नर्मदापुरम समेत इन 13 जिलों में येलो अलर्ट  

समरथ मोरया को इस बात का है अफसोस

बताया जा रहा है कि दो पत्नियों की पंचायत चुनाव में जीत के बाद भी समरथ को एक बात का अफसोस है. दरअसल वो अपनी तीसरी पत्नी को चुनाव नहीं लड़ा सके. समरथ की तीसरी पत्नी शिक्षा विभाग में कर्मचारी बताई जा रही है. समरथ का कहना है कि अगर पत्नी पंचायत चुनाव लड़ती तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना पड़ता. वह शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी करती हैं.

Tags: Mp news, Nagar nikay chunav

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.