पंजाब पुलिस ने मध्यप्रदेश से पकड़े हथियार तस्कर, 63 कट्टे बरामद, अमृतसर में दर्ज थे 24 से ज्यादा केस
[ad_1]
खरगोन. पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 63 देशी कट्टे बरामद किए हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पंजाब के विशेष अभियान प्रकोष्ठ के उप निरीक्षक जगदीप सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस के दल ने खरगोन के काजल पुरा रोड से कैलाश सिंह, सोनू सिंह और गोरेलाल को शनिवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 63 देशी कट्टे बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ पंजाब के अमृतसर क्षेत्र में 24 मामले दर्ज हैं और ये लोग यहां से पंजाब और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में अवैध रूप से हथियारों की आपूर्ति किया करते थे.
सिंह ने बताया कि अगस्त 2022 में अमृतसर पुलिस ने जय शर्मा और दीपक प्रताप को गिरफ्तार कर उनके पास से चार देशी कट्टा बरामद किया था. दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उक्त हथियार उन्होंने इन तीन आरोपियों से खरीदे थे. खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की टीम को खरगोन पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की.
पंजाब में दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ पंजाब में 24 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसी को लेकर पंजाब पुलिस काफी समय से आरोपियों की खोजबीन में लगी थी. पंजाब पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार को मध्यप्रदेश आकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 18:39 IST
[ad_2]
Source link