[ad_1]
देवास. देवास में आज चाइल्ड लाइन ने 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. तीनों बच्चे एक ऑटो गैराज में काम कर रहे थे. चाइल्ड लाइन की टीम ने देवास के इटावा क्षेत्र में तीन बाल श्रमिकों को एक गैराज पर काम करते पकड़ा. टीम ने तीनों को मुक्त कराया. चाइल्ड लाइन ने ये कार्रवाई फोन पर मिली सूचना के आधार पर की. बच्चों के परिवारों को बुलाकर उन्हें समझाया गया कि वो उन्हें पढ़ाएं-लिखाएं. मजदूरी न कराएं.
हेल्प लाइन नंबर पर मिली सूचना
चाइल्ड लाइन को हेल्प लाइन नंबर 1098 पर सूचना मिली थी कि देवास शहर के इटावा क्षेत्र में स्थित ऑटो गैराज पर नाबालिग बच्चों से बाल मजदूरी करवाई जा रही है. इस सूचना के बाद चाइल्ड लाइन की टीम, जिला श्रम विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई और पुलिस थाना सिविल लाइन देवास की संयुक्त टीम के साथ इटावा क्षेत्र में स्थित ऑटो गैराज पर पहुंची. इस दौरान ऑटो गैराज पर 3 नाबालिग बच्चे बाल मजदूरी करते हुए पकड़े गए. टीम ने तीनों बच्चों को ऑटो गैराज से रेस्क्यू किया गया. न्यायपीठ बाल कल्याण समिति जिला देवास के सामने पेश किया गया.
पढ़ाई में मन नहीं
मुक्त कराए गए बच्चों की कॉउंसलिंग करने पर उन्होंने बताया कि वो देवास के इटावा क्षेत्र के रहने वाले हैं. पढ़ाई में रुचि नहीं होने और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें गैराज पर काम करना पड़ रहा है. तीन में से दो किशोरों ने करीब 3-4 वर्ष पहले ही स्कूल जाना बंद कर दिया था. बच्चों ने बताया ऑटो गैराज के मालिक ने उन्हें मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया है. चाइल्ड लाइन ने बच्चों के परिवार को भी बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. समिति ने बच्चों के परिवार को बच्चों से बाल मजदूरी नहीं करवाने और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की समझाइश दी. जिला टास्क फोर्स अंतर्गत गठित टीम अब इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- OMG : आसमान में जितनी बिजली चमकती है, उतनी होती है ये सब्जी, दाम हैं 1000 रुपये किलो
ये थी टीम
इस कार्रवाई में विशेष किशोर पुलिस इकाई से प्रभारी संतोष पाण्डे, जिला श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक जसपाल सिंह जग्गी, एल.एस. भूरिया, चाइल्ड हेल्प लाइन से समन्वयक जितेंद्र सुनार्तिया, सदस्य मुकेश मालवीय, चेतन गायकवाड़ और पुलिस थाना सिविल लाइन ASI ए.आर.परमार शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dewas News, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 15:41 IST
[ad_2]
Source link