[ad_1]
हाइलाइट्स
पायलट ने कहा युवा वर्ग बड़ा वोटर है उसे साधने की जरूरत है
सचिन पायलट ने एससी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग की
जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुद्दे पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मैं हूं या कोई और प्रदेश के हर नेता ने आलाकमान के आदेश को माना है और आगे भी जो आदेश मिलेगा उसे निभाएंगे. पायलट ने कहा कि राजनीति में जो होता है वो दिखता नहीं और जो दिखता है वो होता नहीं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नाम की चर्चा के बीच आये पायलट के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पायलट ने हाल ही में संपन्न हुये छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के प्रदर्शन पर भी चिंता जाहिर की है.
सचिन पायलट ने बुधवार को एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा की पुरानी मांग को उठाते हुये कहा कि प्रदेश में एससी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलना चाहिए. कई राज्यों में आयोग को संवैधानिक दर्जा मिला हुआ है. केवल कानून बनाने से प्रदेश में दलितों पर अत्याचार नहीं रुकेंगे. सरकार को इन मामलों में एक्शन भी दिखाना होगा. पायलट का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दो दिन पहले ही खिलाड़ीलाल बैरवा पायलट को मुख्यमंत्री और अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्य्क्ष बनाए जाने की पैरवी कर चुके हैं. बैरवा लंबे समय आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं.
छत्रसंघ चुनाव के परिणाम चिंताजनक
पायलट ने छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई के प्रदर्शन को चिंताजनक बताया. पायलट ने कहा कि छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिये. ऐसे में इस पर सरकार और संगठन को चिंतन करने की आवश्यकता हैं कि ऐसा क्यों हुआ? उम्मीदवार के सलेक्शन में कमी रही या फिर प्रचार में. पायलट ने कहा कि हम अपनी सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को युवाओं तक नहीं पहुंचा पाए. पायलट ने कहा कि प्रदेश में युवा बड़ा वोटर है. ऐसे में उसे साधने की जरूरत हैं.
राजस्थान की सियासत में मची है हलचल
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये सीएम अशोक गहलोत के नाम की चर्चा चल रही हैं. यह दीगर बात है कि सीएम अशोक गहलोत खुद कई बार इस बात का खंडन कर चुके हैं. राजस्थान कांग्रेस में इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चायें चल रही है. वहीं बीजेपी भी गाहे-बगाहे इस बहस को आगे बढ़ाती रहती है. गहलोत कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे या नहीं बनेंगे ये तो आगे की बात है फिलहाल यह चर्चा राजस्थान की सियासत में हलचल मचाये हुये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 14:46 IST
[ad_2]
Source link