Take a fresh look at your lifestyle.

पिता ने जीता पार्षद चुनाव, जश्न से पहले हुई बेटे की मौत, मातम में बदल गई खुशियां

0 174

[ad_1]

हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश के सतना से सामने आया चौंकाने वाला मामला
मैहर में पिता के चुनाव में जीत के जश्न से पहले गई बेटे की जान

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मैहर के नव निर्वाचित पार्षद के बेटे की मौत हो गई. जीत के ढोल नगाड़े की धुन के बीच परिवार में मातम छा गया. नगर पालिका के पार्षद पद पर जीत की खुशी मिले चंद लम्हे ही गुजरे थे कि नव निर्वाचित पार्षद और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मैहर नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस के पार्षद निर्वाचित हुए रामू कोल के बेटे कृष्णा कोल (40 साल) की बुधवार को चुनाव के नतीजे आने के कुछ समय बाद ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक जिस घर में जीत के जश्न में ढोल नगाड़े बज रहे थे, अबीर-गुलाल उड़ रहा था, वहां मातम और करुण क्रंदन ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. निर्वाचित पार्षद का बेटा कृष्णा मतगणना के वक्त घर पर था, उसके पिता की जीत की खबर उसे फोन पर मिली, तो उसने लोगों को बुला कर मिठाई, बैंड बाजा और डीजे बुलाने के लिए पैसे दिए.

परिवार की खुशियां मातम में बदली

साथ ही कृष्णा ने लोगों से तैयारी करने को कहा और खुद कपड़े बदलने चला गया. तभी उसकी तबियत बिगड़ी और वह अचानक गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत हृदय गति रुक जाने से हुई.

ये भी पढ़ें:  चुनाव के बाद कैंडिडेट ने मनाया अपनी हार का जश्न, निकाला जुलूस, जमकर किया डांस, Video Viral 

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पिता की जीत के जश्न के बीच बेटे की मौत की इस खबर से पूरे परिवार पर तो दुख का पहाड़ टूटा ही, जिसने भी यह खबर सुनी वह स्तब्ध रह गया. कृष्णा के दो बेटे राज 22 वर्ष, जय 16 वर्ष और पुत्री सुभद्रा 19 वर्ष हैं. वहीं उसके माता-पिता और पत्नी गुड़िया का रो- रो कर बुरा हाल है.

Tags: Mp news, Satna news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.