Take a fresh look at your lifestyle.

पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाएगी बीजेपी, एक दिन में 25 लाख पौधे लगाएगी

0 140

[ad_1]

भोपाल. पीएम नरेन्द्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और सरकार जोरशोर से जन्मदिन मनाएगी. मध्य प्रदेश में पीएम का जन्मदिन सेवा सप्ताह के तौर पर मनाएगी. इस दौरान अलग-अलग कई कार्यक्रम होंगे. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मिनी वर्किंग कमेटी की बैठक में इस संबंध में कई अहम फैसले लिए गए. कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए. मुख्य रूप से पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह मनाने और अलग-अलग कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई.

25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

राज्यसभा सांसद बीजेपी महामंत्री कविता पाटीदार ने जानकारी दी कि 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 25 लाख पौधे रौंपे जाएंगे. 2 अक्टूबर गांधी जयंती  तक सेवा के अलग–अलग काम किए जाएंगे. वृक्षारोपण अभियान के तहत युवा मोर्चा के लिए ऐप बनाया है. इसमें युवाओं को जोड़कर गांव–गांव वृक्षारोपण कराएंगे.

राजनीतिक प्रस्ताव पास

प्रदेश बीजेपी महामंत्री शरदेंदु तिवारी ने कहा बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया. इंडेक्स में मप्र प्रथम 10 राज्यों में आ गया है. कांग्रेस ने परिसीमन के नाम पर ओबीसी के मामले को उलझाया था. पंचायतों में 47% से ज्यादा उम्मीदवार ओबीसी से चुने गए. उन्होंने कहा कांग्रेस वंशवाद की राजनीति करती है. कमलनाथ की सरकार चली गई है. वो विपक्ष की भूमिका से भी भटके हुए लग रहे हैं. बीजेपी की पूरी टीम मैदान में जुटेगी. कांग्रेस ने चुनाव उलझाने का काम किया. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि पंचायत चुनाव हों. कोर्ट जाकर कांग्रेस ने चुनाव में अड़ंगा डाला था.

ये भी पढ़ें- सिंधिया पर मेहरबान सरकार, ग्वालियर को मिलेगी एलिवेडेट रोड सहित करोड़ों की सौगात

वर्चुअल मीटिंग

मध्य प्रदेश में सांसद और विधायकों के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक हुई. इस बैठक में सरकार और संगठन के कामकाज को लेकर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाने पर भी चर्चा हुई. वर्चुअल माध्यम से जेपी नड्डा ने सांसद और विधायकों के साथ मीटिंग की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई सांसद और विधायक मौजूद थे.

Tags: Bhopal news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.