[ad_1]
इंदौर. इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. वो खुद को एसडीएम बताकर इलाके में अवैध वसूली कर रही थी. राज्यपाल के नाम से जाली आदेश लेकर घूमती थी और लोगों से तबादले के नाम पर मोटी रकम वसूलती थी. पुलिस ने उसके कब्जे से राज्यपाल और गृहविभाग का एक फर्जी पत्र कई विभागों की सील और दस्तावेज बरामद किए हैं.
इंदौर के एक कपड़ा व्यवसायी ने इंदौर क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी कि एक महिला अपने आप को इलाके का एसडीएम बताकर हजारों की खरीददारी कर रही है. पैसे मांगने पर वो आनाकानी करने लगी और एसडीएम का रौब झाड़कर धमकी देकर चली गयी. व्यापारी की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच के अफसर हरकत में आये और जांच शुरू की. महिला अपना नाम नीलम बता रही थी.
व्यापारी से हजारों की खरीददारी
इंदौर के ग्रामीण इलाके में नीलम पाराशर नाम की एक महिला एसडीएम की पदस्थापना है. अफसरों को आशंका हुई कि कहीं वही नीलम तो नहीं हैं. पुलिस ने सीसीटीवी सहित अन्य साक्ष्य जुटाए तो पता चल गया कि असली एसडीएम नीलम के नाम पर कोई फर्जी महिला व्यापारियों को ठग रही है. इसलिए पुलिस ने फौरन जांच के लिए एक टीम बना दी.
ये भी पढ़ें- NEET यूजी : एमपी की टॉपर सानिका ने कहा-जो सफल नहीं हुए वो निराश न हों, और मेहनत करें
राज्यपाल का जाली पत्र
क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की तो पता चला कि इलाके में एक गिरोह सक्रिय है जो फर्जी अफसर बनकर अवैध वसूली में शामिल है. महिला उन्हीं में शामिल है. पुलिस ने व्यापारी के बताए हुलिए के आधार पर फौरन उस कथित महिला एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया. उससे पोस्टिंग सम्बंधित दस्तावेज मांगे तो उसने राज्यपाल के नाम लिखा हुआ एक पत्र दिखाया जो जाली था.क्राइम ब्रांच की शुरुआती पूछताछ में ही महिला आरोपिया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
तबादले के नाम पर वसूली
गिरफ्तार महिला का नाम नीलम पाराशर है. पता चला है कि उसने कुछ समय तक पीएससी परीक्षा की तैयारी की थी. लेकिन उसका चयन नहीं हुआ. जब परीक्षा पास नहीं कर सकी तो उसने नकली अफसर बनकर ही वसूली शुरू कर दी. महिला ने इंदौर कलेक्टर के नाम पर भी एक पत्र तैयार करवा लिया है. कई विभागों के पत्र के साथ साथ सील- मुहर उसके पास मिले हैं. सरकारी विभागों के पत्र दिखाकर वह सरकारी अफसरों औऱ कर्मचारियों के तबादले करवाने और रुकवाने के नाम पर पैसे वसूलती थी.
पुलिस को आशंका है कि उसके साथ उसके गिरोह में और भी कई लोग होंगे. उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.जल्द ही पूरे गिरोह के लोग गिरफ्तार होंगे.
पुलिस बयान- डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक एक शिकायत के बाद महिला को गिरफ्तार किया है. महिला खुद को एसडीएम बताकर परिचय देती थी. एक व्यापारी ने शिकायत की थी कि महिला ने उनके यहां खरीदी की थी और पैसे नहीं दिए. कुछ समय बाद खुद को एसडीएम बताकर दबाब डालने लगी. शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है. सभी बिन्दुओ पर जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore News Update, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 18:08 IST
[ad_2]
Source link