Take a fresh look at your lifestyle.

फिल्मी स्टाइल में कर रहे थे तस्करी, पुष्पा मूवी देखकर सूझा आइडिया, पुलिस ने ऐसे किया भांडाफोड़

0 153

[ad_1]

मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर में अफीम ओर डोडा चूरा तस्कर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग को चकमा देने के लिए तस्करी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. तस्करों को डोडा चूरा तस्करी का नया आइडिया फिल्म पुष्पा से आया. उन्होंने पानी के टैंकर में दो पार्टीशन कर डोडा चूरा तस्करी शुरू की.  लेकिन आखिरकार वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए. फिल्म पुष्पा तो आप सभी ने देखी ओर सुनी ही होगी. लेकिन फ़िल्म की स्टोरी देखकर अपराधी किस कदर अपराध की दुनिया को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दे रहे हैं, इसकी तस्वीरे मंदसौर जिले से आई है.

खास तरह से बनवाया था टैंकर

जहां अपराधी पुष्पा फ़िल्म की तरह पानी के टैंकर में स्कीम बनाकर डोडाचूरा की तस्करी कर रहे थे. शातिर तस्करों ने टैंकर को इस तरह डिजाइन करके बनाया था कि पुलिस अगर पूरे टैंकर को भी छान मारे तो टैंकर में छुपा मादक पदार्थ  डोडा चूरा मिल पाना मुश्किल था. टैंकर के ऊपर ओर नीचे दोनों तरह पानी और बीच मे इस्कीम बनाकर पार्टेशन कर उसमें डोडाचूरा भर कर तस्करी की जाती थी. कोई टैंकर रोककर चेक भी करे तो उसमें पानी ही दिखाई दे.

यह तस्कर लंबे समय से जिले भर में इस टैंकर के माध्यम से तस्करी को अंजाम दे रहे थे. जिले की सीतामऊ पुलिस को लगातार इस तरह के टैंकर से तस्करी की सूचना मिल रही थी, लेकिन उस टैंकर को पहचान पाना पुलिस के लिए भी मुसीबत बना हुआ था. लेकिन आखिरकार पुलिस ने टैंकर से की जा रही तस्करी कारोबार को धर दबोचा. सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने टैंकर से हो रही तस्करी को रोकने के लिए टीम गठित की और मुखबिर की सूचना पर टैंकर को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से करीब 3 क्विंटल डोडाचूरा जप्त किया.

पिकअप वाहन से करवाते थे पुलिस की रेकी

साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया. तस्करों द्वारा टैंकर के आगे एक पिकअप वाहन से पुलिस की रेकी भी करवाई जाती थी. पुलिस ने उस पिकअप को भी जप्त किया है. पुलिस ने ट्रेक्टर मालिक और पिकअप मालिक सहित करीब 4 लोगों को आरोपी बनाया है. जिनकी तलाश जारी है. पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपी मुबारिक से भी कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि उनके द्वारा कब से तस्करी की जा रही है और किन लोगों को अवैध मादक प्रदार्थ दिया जाता था, पूरे रैकेट का खुलासा हो सके.

पुलिस की गिरफ्त में फिलहाल एक आरोपी है. पुलिस ने ऐसे लोगों को भी आरोपी बनाया है जो इस तरह के आइडियाज तस्करों को देते थे और उनको मादक पदार्थ तस्करी करने में सहयोग प्रदान करते थे. पुलिस ने मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले को भी आरोपी बनाया है और जहां पर यह सप्लाई करने वाले थे उनको भी पुलिस तलाश कर रही है.

Tags: Madhya pradesh news, Mandsaur news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.