Take a fresh look at your lifestyle.

बरसों बाद अलीराजपुर ने देखी ऐसी बारिश : सूकड़ नदी भी उफन पड़ी, पानी में फंसे युवक को SDRF ने बचाया

0 152

[ad_1]

अलीराजपुर. अलीराजपुर में बादल जमकर बरसे. यहां के लोगों ने बरसों बाद ऐसी बारिश देखी. मूसलाधार बारिश में जगह जगह पानी भर गयी. गली मोहल्लों में बाढ़ सी आ गयी. जहां देखो वहां पानी ही पानी था. तेज हवा के कारण दर्जनों पेड़ गिर गए जिससे रास्ते बाधित हो गए. एक आदमी पानी में फंस गया जिसे SDRF की टीम ने बचाया. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वो उफनते नदी नालों से दूर रहें. रपटे पुलिया पार करने की कोशिश न  करें.

गुरुवार सुबह से ही अलीराजपुर में बारिश अपना माहौल बना रही थी. सबसे पहले घना कोहरा छाया और फिर तेज हवा आंधी के साथ बारिश ने विकराल रूप ले लिया. तेज हवा आंधी के कारण झाड़ धराशायी हो गए. पेड़ तारों पर गिरने से बिजली के तार टूट गए और सप्लाई ठप्प पड़ गयी. पूरे अलीराजपुर के आस पास के कई नदी नाले उफान पर आ गए.

अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली मार्ग बंद
भारी बारिश के कारण सुकड़ नदी में उफान आने पर अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली मार्ग बंद हो गया. अलीराजपुर के कुछ मोहल्लों में पानी घुटनों से ऊपर तक जा पहुंचा. बारिश का ये विकराल रूप यहां के लोगों ने कई साल बाद देखा. बारिश की भयावहता देख प्राइवेट स्कूलों ने भी तत्काल छुट्टी कर दी. इधर सुकड़ नदी में उफनते पानी में एक आदमी फंस गया जिसे sdrf की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया.

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में जनता को फील गुड कराने की तैयारी में सरकार, जानिए क्या है प्लान

सूकड़ नदी भी उफन पड़ी
अलीराजपुर में भारी बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर आ गए. सूकड़ नदी भी उफान मार रही है. अचानक हुई तेज बारिश से सूकड़ नदी का जल स्तर बढ़ गया और उसमे एक आदमी फंस गया. उसने बहते हुए एक पुलिया के पास सहारा लेकर बचने की कोशिश की. इतने में रास्ते से गुजर रहे लोगों की उस पर नजर पड़ गयी. उसके बाद तुरंत एसडीआरएफ को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और आदमी के रेस्क्यू की तैयारी में जुट गई. कड़ी मेहनत के बाद आदमी को रस्सी से बांधकर बचाया गया. घटना अलीराजपुर शहर के नजदीक सूकड़ नदी पर बनी पुलिया की है.

उफनते नदी नालों से दूर रहें
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जिले के लोगों से अपील की है कि बारिश का पानी अधिक होने के कारण पुल- पुलिया से नहीं गुजरें. उफनते नदी नालों से दूर रहें.

Tags: Flood in madhya pradesh, Madhya pradesh latest news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.