Take a fresh look at your lifestyle.

बस्तर में अब नक्सलियों से लोहा लेंगे थर्ड जेंडर, पहली बार तैनाती, 2100 कांस्टेबल में चुने गये 9 ट्रांसजेंडर

0 152

[ad_1]

रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के द्वारा ट्रांसजेंडर के लिए जो भर्ती प्रक्रिया अपनाई वह पूरे देश के लिए उदाहरण है. यही कारण है कि आज 13 ट्रांसजेंडर व्यक्ति पुलिस आरक्षक के रूप में पदस्थ हैं. ट्रांसजेंडर्स ने कड़ी मेहनत और लगन से पुलिस की बौद्धिक और शारीरिक परीक्षा पास की. पुलिस भर्ती बस्तर फाइटर्स परीक्षा के अंतिम परिणाम में बस्तर से समुदाय के 9 लोगों का चयन हुआ है. पुलिस भर्ती में शामिल प्रतिभागियों ने भारतवर्ष और विश्व को यह संदेश दिया है कि उन्हें अपने हुनर दिखाने का मौका मिले तो वे स्त्री-पुरुष से कंधा से कंधा मिलाकर चल सकते हैं. सम्मानपूर्वक जीवन के हकदार हैं. ट्रांसजेंडर्स व्यक्ति को समाज में कलंक माने जाने के कारण वे परिवार और समाज से बहिष्कृत ही रहे हैं. वे पूरी तरह से सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक जीवन में प्रतिभागी होने से वंचित रहे हैं.

क्या कहती हैं फाइटर्स
प्रतिभागी दिव्या निषाद कहती है कि “मैं आज बहुत खुश हूं. मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है कि मैं इस खुशी को व्यक्त कर पाऊं. मैं और मेरी सभी साथियों ने इस परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की है. यह हमारे लिए ऐसा अवसर था जिससे हमारी जिंदगी बदल सकती थी. इसलिए सबने दिन-रात मेहनत की. जगदलपुर से चयनित होने वाली बरखा कहती हैं कि यह ऐसी खबर है जिस पर अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है. क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इज्जत और सम्मान की नौकरी मिलेगी.

किया धन्यवाद ज्ञापित…

चयनित ट्रांसजेंडरों ने छत्तीसगढ़ सरकार, मंत्री (गृह विभाग), पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ , पुलिस प्रशासन बस्तर, जिला प्रशासन कांकेर, पुलिस अधीक्षक कांकेर, समाज कल्याण कांकेर, जगदलपुर, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी सहारे कांकेर और सोशल ए्टिविस्ट रीखा परिया जगदलपुर को धन्यवाद दिया है. ट्रान्सजेंडर अधिकार कार्यकर्ता विद्या राजपूत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है.

दिव्या ,दामिनी,संध्या, सानू ,रानी हिमांशी, रिया, सीमा कांकेर और बरखा, जगदलपुर से चयन हुआ है. ट्रासजेंडर व सामाजिक कार्यकर्ता विद्या राजपूत कहती हैं कि समाज को दिशा देनें में हमारी ट्रासजेंडर की अहम भूमिका सुनिश्चित होगी. यह चयन इनकी शारीरीक ही नहीं बल्कि बौद्धिक और समाज के प्रति जवाबदेही को प्रदर्शित करता है. सरकार के कदम और प्रतिभागियों के मनोबल की जितनी तारीफ की जाए कम है.

Tags: Bastar news, Chhattisgarh news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.