Take a fresh look at your lifestyle.

बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने खुद मैदान में उतरे सीएम शिवराज, हवाई सर्वेक्षण के साथ ही हौंसला बढ़ाने बोट से पहुंचे

0 150

[ad_1]

भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले चार दिन से जारी लगातार बारिश का दौर तो थम गया है लेकिन मुरैना और श्योरपुर समेत कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू युद्ध स्तर पर जारी है. खुद सीएम शिवराज सिंह अब मैदान में उतर आए हैं. बुधवार की सुबह सुबह बोट से एनडीआरएफ की टीम के साथ तो दोपहर में हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया. मैदान में जुटी सभी टीमों का खुद मैदान में उतरकर हौंसला बढ़ाया. सीएम शिवराज खतरे की परवाह किये बिना जैसे संभव हुआ वैसे बाढ़ में फंसे लोगों के बीच पहुंचे.

फोन आते ही लोगों को बचाने आए एक्शन मोड में
हवाई सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी मिली कि ग्राम मूडराखेडा, तानाजा गढ़ला में कुछ लोग फंसे हुए है. तब मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क करने वाले व्यक्ति नारायण सिंह बनवासी से मुख्यमंत्री ने फोन पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं, और उनका रेस्क्यू किया जाना आवश्यक है. इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने तत्काल अपने हेलिकॉप्टर के पायलेट्स को उस गांव की ओर मुड़ने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने हेलिकॉप्टर के माध्यम से एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को संपर्क किया और इस गांव के लोगों के फंसे होने का संदेश भिजवाया. इसके बाद एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर उस गांव में पहुंचा और उससे फंसे हुए नागरिकों को रेस्क्यू किया गया. एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को मुख्यमंत्री अपने हेलीकाप्टर से लगातार मॉनिटरिंग करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे.


‘लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना हमारी प्राथमिकता’
सीएम शिवराज ने पिछले तीन दिन में विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना समेत कई बाढ़ प्रभावित जिलों का तूफानी दौरा किया है. सीएम ने कहा, “4300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ 2100 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है. लगभग 25 गांव, जिसमें विदिशा जिले के ज्यादा हैं, पानी से घिरे हैं. अभी बेतवा नदी का जलस्तर स्थिर है. जहां लोग फंसे हैं, उन्हें लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. बोट के माध्यम से लोगों को निकाला जा रहा है. लोगों की जिंदगी बचाना और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना अभी हमारी प्राथमिकता है. मैं स्वयं भी रेस्क्यू टीम के साथ लोगों को बचाने गया, ताकि टीम का मनोबल बढ़ सके.’

‘रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध कराएंगे’
सीएम शिवराज ने बुधवार देर रात भोपाल से सीएस, एसीएस गृह, सिंचाई, तथा तीनों जिलों भिंड, मुरैना और श्योरपुर के प्रमुख लोगों के साथ मीटिंग की. मीटिंग के बाद सीएम ने कहा, ‘अब हमारे पास वैज्ञानिक असेसमेंट है, उसको ध्यान में रखते हुए हमने निचले इलाके के नागरिकों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है. लोगों की जिंदगी की सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने के लिए हम स्टेशन कर रहे हैं. अगर आवश्यकता पड़ी तो रेस्क्यू के लिए हम हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध कराएंगे. हम राहत शिविरों में भोजन और बाकी आवश्यक व्यवस्थाएं कर रहे हैं.’

सीएम ने दिया मदद का भरोसा
सीएम शिवराज ने मुरैना और विदिशा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद आपदा प्रभावित पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया. सीएम ने कहा, ‘पानी से जो नुकसान होगा उसका हम पूरा सर्वे करवाएंगे और सर्वे करके राहत की राशि वितरित करने का काम करेंगे. हम सर्वे करके मकान बनवाने का भी पैसा देंगे. कपड़ा, बर्तन, अनाज का भी सर्वे करके इसमें भी राहत की राशि देने का काम करेंगे. मुसीबत है लेकिन इस परेशानी में आप अकेले नहीं है. पूरी सरकार भी आपके साथ है. हम पूरा सर्वे करवायेंगे. फसलों के नुकसान की भरपाई करेंगे. फसल बीमा का भी पैसा दिलवायेंगे. सामान, अनाज के नुकसान का भी भरपाई की जायेगी. जिनके घर गिर गए हैं, उनके घर बनवाएंगे. जीवन को पुन: पटरी पर लाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’

Tags: Bhopal news, Mp news, Shivraj singh chouhan



[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.