Take a fresh look at your lifestyle.

बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घर से घसीटा और चाकुओं से गोद डाला

0 156

[ad_1]

मंडला. मंडला में भाजपा नेता और पूर्व युवा मोर्चा मंत्री विकास यादव पर जानलेवा हमला हो गया. बदमाशों ने उन्हें चाकुओं से गोद दिया. हमले में यादव बुरी तरह जख्मी हो गए लेकिन उनकी जान बच गयी. विकास यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के खूटपड़ाव में भाजपा नेता और पूर्व युवामोर्चा मंत्री विकास यादव पर 7 से 8 बदमाशों ने चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया. यादव के सीने और नाक सहित पूरे शरीर पर चाकू के गहरे घाव हो गए. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर हालत में युवा नेता को जबलपुर के मेडिकल में रैफर किया गया है. हमला करने वाले बदमाश का नाम जावेद उर्फ़ बकरीदी बताया जा रहा है. उसने अपने 7 से 8 साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

बदमाशों ने घर से खींचकर हमला किया
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार युवा नेता और बदमाश जावेद उर्फ़ बकरीदी का एक जमीन और टीन शेड को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर विकास यादव के घर के अंदर 7 – 8 बदमाश घुस गए. पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ. उसके बाद बदमाशों ने विकास को घर से बाहर खींचकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमला होते ही चीख पुकार मच गई. इलाके में आसपास मौजूद लोग दौड़े और फौरन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बीजाडांडी ले गए. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रैफर कर दिया गया. फ़िलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी सहित 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोगो की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- PHOTOS : पूर्व दस्यु सरदार रमेश सिकरवार ने फिर उठायी बंदूक लेकिन इस बार…
आरोपी कुख्यात बदमाश
विकास यादव पर हमला करने वाला आरोपी इलाके का कुख्यात बदमाश है. उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं और जिला बदर की कार्रवाई होना है.

Tags: Attack, Madhya pradesh latest news, Mandla news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.