[ad_1]
बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में लालच में अंधे लुटेरों ने महिला के क्रूरता के साथ पैर काट लिए. इस मामले की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने भी आरोपियों को पकड़ने के प्लान तेज कर दिए हैं. 15 थानों की पुलिस आरोपियों के पीछे लगी है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले 5 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है. मामला बूंदी जिले में नैनवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कीरो का झोपड़ा गांव में देर रात अज्ञात लुटेरों ने एक 80 वर्षीय वृद्धा के पैर काट कर चांदी के कड़े लूट लिए.
खबर फैलने के बाद मामला गर्माने लगा और लोगों ने घटना को लेकर रोष जताया. इसके बाद एसपी जय यादव ने फरार हुए लुटेरों की तलाश में 15 थानों की पुलिस झोंक दी है. इतना ही नहीं पुलिस ने सूचना देने वाले को 5000 रुपये का ईनाम देने की घोषणा भी कर दी है. इसी कड़ी में हरकत में आई पुलिस द्वारा 15 थानाप्रभारियों के नेतृत्व में गठित की गई टीमें बूंदी जिले सहित पड़ोसी जिलों टोंक, कोटा और भीलवाड़ा में अपराधिक प्रवृति से जुड़े लोगों के घरों पर लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है.
दूसरी तरफ घटना को गंभीरता से लेते हुए बूंदी शहर में जन जन के अराध्य महाराव राव भावसिह महाराज की शरण में पहुंचे एसपी जय यादव ने शहर कोतवाल के नाम से प्रसिद्ध राव भाव सिंह महाराज के धोक लगाते हुए उनसे लुटेरों के जल्द गिरप्तार होने और जिले में अमन चैन बनाये रखने की कामना की है. गोरतलब है की दो माह पूर्व शहर के डोबरा महादेव मंदिर में हुए पुजारी के नृशंस हत्याकांड मामले में कोतवाली प्रभारी सहदेव मीणा द्वारा महाराव राव भाव सिंह के दरबार में जाकर हत्यारों के जल्द गिरप्तार होने की गुहार लगाई थी. जिनकी फरियाद को राव भाव सिंह द्वारा जल्द ही पूरा कर दिए जाने के बाद कोलवाली प्रभारी ने महाराव राव भावसिंह के भोग लगा कर उनका शुक्रिया अदा किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 22:33 IST
[ad_2]
Source link