[ad_1]
इंदौर. शहर के पॉश इलाके महालक्ष्मी नगर रोड पर एक महिला ने बेटे की गर्लफ्रेंड की सरेराह पिटाई कर डाली. लसूड़िया, खजराना और विजय नगर तीन थानों की बॉर्डर के बीचों-बीच बुधवार सुबह रेडिसन चौराहे से थोड़ा आगे कार सवार महिला ने एक लड़की को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. युवती महालक्ष्मीनगर की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे एक्टिवा पर बैठी थी. बेटे का पीछा करते पहुंची महिला ने लड़की के मुंह पर बंधा स्कार्फ हटाया और उसे गालियां देते हुए चांटे जड़ दिए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि मामले की शिकायत पुलिस के पास तक नहीं पहुंची.
हंगामा करने वाली महिला युवती के साथ बेहद बदतमीजी से पेश आई. महिला युवती से कह रही को थी कि तेरे बाप को भी मना किया था, तुझे भी मना किया था, फिर भी तेरी हिम्मत कैसे हुई इससे बात करने की? इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गई. महिला ने लड़की को गाड़ी साइड में करने का कहकर पीछे बैठे अपने बेटे को गाड़ी से उतरने को कहा. वह अपने बेटे से बोली- तेरे को तो बाद मैं देखूंगी, पहले इस बदचलन को देखती हूं, इसके बाद गालियां देते हुए लड़की को तड़ातड़ चांटे जड़ दिए.
चुपचाप तमाशा देखता रहा बेटा
सरेराह हुई पिटाई और हंगामे का आलम यही नहीं थमा. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने मोबाइल निकालते हुए कहा कि तेरे फोटो-वीडियो दिखाऊं, क्या-क्या करती है लड़कों के साथ. महिला लड़की को काफी देर तक डांटती रही. हालांकि वीडियो में युवती की कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आई. इस बीच लड़के ने अपनी फ्रेंड को बचाने की कोशिश भी नहीं की. वह दूर से अपनी मां का गुस्सा देखकर चुपचाप खड़ा रहा. इस संबंध में तीनों ही थानों में से कहीं मामले की शिाकयत नहीं पहुंची. हालांकि घटना स्थल लसूड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 20:23 IST
[ad_2]
Source link