Take a fresh look at your lifestyle.

भारी बारिश से दरक रहे पहाड़: उदयपुर-झाड़ोल और गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर संभलकर करें सफर

0 145

[ad_1]

हाइलाइट्स

उदयपुर जिले में तीन दिन से लगातार हो रही है बारिश
प्रशासन ने की वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील

उदयपुर. उदयपुर में पिछले 3 दिनों से लगातार तेज बारिश (Heavy Rain) का दौर चल रहा है. इसके चलते एक तरफ जहां सभी नदी नाले उफान पर हैं वहीं हाईवे पर पहाड़ दरक रहे हैं. लैंडस्लाइड (landslides Incidents increased) की घटनाएं खतरनाक साबित हो रही है. उदयपुर- गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बारिश शुरू होने के साथ ही पहाड़ों से चट्टानें गिरने का दौर शुरू हो जाता है. तीन दिन से चल रही बारिश के चलते हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है. पहाड़ों का मलबा और बड़ी-बड़ी चट्टानें हाईवे पर गिर रही हैं. जिला प्रशासन ने वाहन चालको से सावधानी बरतने की अपील की है.

उदयपुर गोगुंदा हाईवे पर 2 दिनों से कई जगह मलबा और बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर रही हैं. हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी लगातार बनी रहती है. ऐसे में पहाड़ों से गिरने वाली चट्टाने जानलेवा साबित हो सकती है. हाल ही में एक वाहन चालक ने हाईवे से मलबा और चट्टान गिरने का एक वीडियो बनाया. उसमें साफ देखा जा सकता है कि पहाड़ से चट्टान का एक बड़ा टुकड़ा हाईवे पर आ गिरा. उससे चंद सेकंड पहले ही वाहन हाईवे से गुजर रहे थे.

राजमार्ग पर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
ऐसे में यदि चट्टान का यह टुकड़ा किसी वाहन से टकरा जाता तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था. हाईवे पर पहाड़ का मलबा और चट्टान गिरने से कई बार एक तरफा यातायात भी बंद करना पड़ता है. हाल ही में हुई इस घटना में भी हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने के लिए प्रयास शुरू किए. बारिश के समय ऐसे हादसे अक्सर सामने आते रहते हैं.

उदयपुर-झाड़ोल मार्ग मंगलवार को बंद हो गया था
यही नहीं उदयपुर-झाड़ोल नेशनल हाईवे पर भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. फिलहाल इस हाईवे का एक भाग निर्माणाधीन है. यह हाईवे भी अरावली की पहाड़ियों को चीरते हुए बनाया गया है. ऐसे में बारिश के समय पहाड़ से मलबा हाईवे पर गिर जाता है. मंगलवार को भी बारिश के बीच पहाड़ का एक बड़ा भाग हाईवे पर गिर गया जिससे उदयपुर-झाड़ोल मार्ग बंद हो गया था. जिला प्रशासन भी ऐसे खतरनाक हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों से सुरक्षित रहते हुए वाहन चलाने की अपील कर रहा है.

Tags: Heavy Rainfall, Landslide, Rajasthan news, Udaipur news, Weather Alert

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.