भिलाई में छिपा था बिहार में हत्या का वांटेड, 50 हजार रुपये का है इनामी, रिश्तेदार के घर पहुंची पुलिस
[ad_1]
दुर्ग. बिहार में हत्या करने के बाद एक वांटेड आरोपी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पहुंचा. यहां पिछले करीब डेढ़ महीने से आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां फरारी काट रहा था. बिहार पुलिस को इसकी भनक लगी और वे अपनी टीम के साथ दुर्ग पहुंची. दुर्ग पुलिस की मदद से आरोपी को दुर्ग जिले के भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. बीते रविवार को आरोपी को थानक्षेत्र के एक गांव से पकड़ा गया. आरोपी पर 50 हजार रुपये के इनाम बिहार पुलिस ने घोषित कर रखे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय ध्रुव ने बताया कि डेढ़ महीने से फरार आरोपी आफताब आलम को दुर्ग के जमुल थाना क्षेत्र के धौड़ गांव से बिहार पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी के सिर पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. एएसपी ने बताया कि आलम गांव में अपने रिश्तेदार के घर में छुपा हुआ था और उसके ठिकाने की खबर मिलने पर बिहार की पुलिस ने दुर्ग के अधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.
सीवान में दर्ज है केस
दुर्ग शहर एएसपी ध्रुव ने बताया कि सूचना के मुताबिक, इस साल अप्रैल में सीवान जिले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि उसे ट्रांज़िट रिमांड पर बिहार ले जाया जा रहा है. आरोपी हत्या की वारदात के बाद अलग-अलग स्थानों से होते हुए जामुल पहुंचा था. पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि भिलाई में रहने वाले उसके रिश्तेदार की हत्या की वारदात में कोई संलिप्तता तो नहीं है. बहरहाल आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बिहार पुलिस रवाना हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Durg news
FIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 11:03 IST
[ad_2]
Source link