मछली के जाल में फंस गया 7 फीट का सांप, गुस्से में देख लोगों के छूटे पसीने, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
[ad_1]
कोरबा. छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी है. कई जिलों में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सांपों का डर भी बढ़ गया है. बारिश के इस सीजन में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सांप निकल रहे हैं. कोरबा जिले में एक 7 फीट लंबा सांप मछली के जाल में फंस गया. जाल में फंसकर सांप बुरी तरह छटपटाने लगा और गुस्से में आ गया. मौके पर मौजूद लोगों को देखकर सांप ने ऐसी फुंकार लगाई कि लोग डर से सहम गए. लोगों जाल से सांप को मुक्त कराने की हिम्मत नहीं हुई. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी.
वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जाल काटा और सांप को मुक्त कराया. मामला कोरबा जिले के कुसमुंडा से लगे सूराकछार के आनंद नगर का बताया जा रहा है. यहां शुक्रवार को एक मछली पकड़ने वाले जाल में 7 फीट लंबा सांप फंस गया. सांप काफी गुस्से में था और जिन्होंने उसे छुड़ाने के प्रयास किए उन्ही पर काटने के लिए लपक पड़ा. इससे लोगों ने डर के मारे उसे मुक्त नहीं किया.
हालांकि मौके पर मौजूद सरोज कुमार नाम के युवक ने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को दी. जितेंद्र ने लोगों को सांप से दूर रहने की हिदायत दी और तत्काल प्रभाव से रेस्क्यूअर को मौके पर भेजा. इसके बाद राकेश मानिकपुरी नाम के रेस्क्यूअर को मौके पर भेजा गया. राकेश ने हल्के हाथों से जाल को काटकर सांप को मुक्त कराया. सांप को कोई नुकसान नहीं और उसे जंगल पानी में चला गया. राकेश ने बताया कि यह एक धामन सांप था. इसकी लंबाई करीब 7 फीट थी.
बारिश के सीजन में निकल रहे सांप
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बारिश के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सांप देखने को मिल रहे हैं. रेस्क्यू टीम शहरी क्षेत्रों में के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय हैं. हालांकि कई गांव हैं जो आउटर हैं वहां अभी भी रेस्क्यूअर के पहुंचने पर काफी समस्या आ रही है. हालांकि वन विभाग की तरफ से लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है कि सांपों को मारना नहीं हैं. जो सांप घरों में निकल रहे हैं उसकी जानकारी वन विभाग को दें और रेस्क्यूअर द्वारा उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Korba news
FIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 19:32 IST
[ad_2]
Source link