[ad_1]
कोरिया. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आने वाले भरतपुर विकासखंड के जलप्रपात में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां नहाने आए 6 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद 2 लोगों के शव को निकाल लिया गया है. वहीं 4 लोगों के शवों की तलाश की जा रही है. सभी लोग मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले थे.
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बैढ़न से रविवार की सुबह 14 लोग रमदहा जलप्रपात में घूमने के लिए आए थे. इस दौरान इनमें से 7 लोग पानी में उतर कर फोटो खिंचवाने लगे, तभी अचानक एक बालिका गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए जलप्रपात में मौजूद 6 लोग उसकी ओर दौड़े और सभी की वही जल समाधि बन गई. किसी तरह एक महिला को जीवित बाहर निकाल लिया गया.
घटना की खबर जैसे ही जिला मुख्यालय पहुंची मौके पर पुलिस के साथ ही साथ राजस्व और बचाव दल के लोग पहुंचने लगे. देर शाम तक जल प्रपात में डूबे लोगों में से दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि 4 लोगों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू कर्मी मौजूद है और मृतकों की तलाश का काम जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 19:45 IST
[ad_2]
Source link